राज्य का पहला ट्राईबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम होगा शहीद वीर नारायण सिंह के नाम…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहला ट्राईबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है । जिसका नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा जाएगा । इसी के साथ इसका उद्घाटन नवम्बर महीने की पहली को रखने की योजना बनाई जा रही है । ऐसा इसलिए भी कि इस दिन छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस भी होता है ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में बन रहा यह म्यूजियम
नवा रायपुर में स्थित ट्राईबल रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की मुख्य बिल्डिंग के सामने ही ट्राईबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है । यह आजादी की लड़ाई के समय में योगदान देने वाले आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में बनाया जा रहा है । यह राज्य का पहला म्यूजियम है । साथ ही इस बिल्डिंग में सिर्फ ग्राउंड फ्लोर बस रहेगा जिसमे अलग – अलग गैलरी में आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा और विद्रोह की कहानी को आर्ट वर्क व स्कल्प्चर के माध्यम से दर्शाया जायेगा । इसी के साथ बहरी हिस्से में कहानी भी प्रदर्शित की जाएगी ।
बिल्डिंग की बनावट
यह म्यूजियम 9.75 एकड़ में 25.66 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा । जिसमे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पूरी जीवनी पढ़ने को मिलेगी । मूर्तियों में शौर्य गाथा के माध्यम से पढ़ने और देखने को मिलेगी । थ्रीडी इफ़ेक्ट और लेज़र शो के जरिये स्क्रीन पर दिखाने के लिए मल्टीमीडिया गैलरी भी बने जाएगी । अस्त्र शस्त्र भी दिखाए जायेंगे जो आजादी के संघर्ष में उपयोग किये गये है । इस म्यूजियम में शहीद वीरनारायण सिंह, शहीद गैंद सिंह, शहीद रामाधीन गोंड, वीर गुंडाधूर, व सुखदेव पातर जैसे सेनानी शामिल है । मूर्ति व स्कल्प्चर बनाने का काम बंगाल के 30 कलाकार के हाथों किया जा रहा है ।
इन्हें भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में पहली बार बनाई जाएगी वेस्ट फ़ूड से बिजली…