April 30, 2025

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 7 जून से होगा शुरू, आईपीएल की तर्ज पर होगा मैच…

0
WhatsApp Image 2024-05-20 at 12.03.45 PM

रायपुर। आईपीएल की तर्ज पर 7 जून से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुवात की जाएगी । यह मैच शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमे प्रदेश के स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे ।  रविवार को छत्तीसगढ़ के क्रिकेट संघ द्वारा टीम और कप्तान के साथ ट्रॉफी लांच की गयी । जिसमे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी उपस्थित रहें ।

सुरेश रैना को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया

टीम इंडिया के पूर्व मेंबर और दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना रविवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की। आगामी 7 जून को आईपीएल के तर्ज पर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए सुरेश रैना को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस दौरान सुरेश रैना ने कहा कि “छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू होने वाली हैं। क्रिकेट लीग की तैयारियों के संबंध में रायपुर आया हूं। इस लीग से यहां क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।”


कुल 6 टीमें लेगी हिस्सा

बता दें कि 7 जून से आइपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज होगा। इसमें कुल 6 टीमें भाग लेंगी। जिसमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में कुल 18 मैच खेलें जाएंगे। लीग बीसीसीआई के नियमो के अनुसार होगा । संघ ने पहले 8 ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी करने की योजना तैयार की थी, लेकिन यह सफल नही हो पाया, जिसमे चयनकर्ताओ की मदद से टीम का नाम और कप्तान बनाया गया ।

इन्हें भी पढ़े : भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार सुनील छेत्री ने किया सन्यास की घोषणा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े