लंदन में ग्लोबल पावर लीडर 2024 का अवार्ड दिया गया कोरबा के गिरीश को…
कोरबा। ग्लोबल बिजनेस कान्क्लेव 2024 में व्हाइट पेज इंटरनेशनल नामक प्रतिष्ठित संस्था ने विश्व की सफल कंपनियों और उनके लीडर का चयन किया गया । साथ ही उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया गया। ऊर्जा नगरी कहे जाने वाले कोरबा से अब तक अनेक प्रतिभाएं निकली और वे देश में ही नहीं विदेशों में भी कामयाबी का झंडा लहरा रहे हैं। इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हुआ हैं बालको के गिरीश सीएस यूके में फार्मा ग्लोबल पार्टनर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, जिन्हें हाउस आफ लार्ड्स लंदन में आयोजित ग्लोबल बिजनेस कान्क्लेव 2024 में विशिष्ट ग्लोबल पावर लीडर 2024 की उपाधि से पुरस्कृत किया गया है।
गिरीश का शुरुवाती जीवन
कोरबा में बचपन से बड़े तक का सफ़र तय किया। फिर इंग्लैंड में पूरे परिवार सहित निवास कर रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय, बालको, कोरबा में अपनी पढ़ाई की और शासकीय महाविद्यालय, कोरबा से अपनी डिग्री हासिल की। आगे की पढ़ाई नागपुर विश्वविद्यालय से एमबीए के साथ किया और आक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लैंड से नेतृत्व में प्रशिक्षण लिया। 2003 से उन्होंने यूरोप में बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनियों के वरिष्ठ पदों पर काम किया।
ग्लोबल पार्टनर्स लिमिटेड की स्थापना की
2021 में खुद की कंसल्टेंसी फर्म – फार्मा ग्लोबल पार्टनर्स लिमिटेड की स्थापना की। जिनके कार्यालय लंदन और स्विट्जरलैंड में हैं। व्हाइट पेज इंटरनेशनल नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने यह आयोजन यूके के हाउस आफ लार्ड्स के भवन में किया गया। जिसमें यूनाइटेड किंगडम पार्लियामेंट के कई सांसद और विभिन्न देशों के राजदूत भी शामिल हुए। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों और दुनिया भर के सफल उद्योगपति भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
ग्लोबल बिजनेस कान्क्लेव 2024 में व्हाइट पेज इंटरनेशनल नामक प्रतिष्ठित संस्था ने विश्व की सफल कंपनियों और उनके लीडर का चयन कर उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया। गिरीश सीएस को विशिष्ट ग्लोबल पावर लीडर 2024 का अवार्ड उनके द्वारा फार्मा कंपनियों के वरिष्ठ पदों पर काम करते हुए खुद की कंपनी स्थापित करने और ग्लोबल मार्केट में सफलता हासिल करते हुए ग्रोथ रेट बढ़ाने के चलते दिया गया।
इन्हें भी पढ़े : ब्रिटिश वन्यजीव चैरिटी गोल्ड अवार्ड मिला असम की डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन को…