ऑफिसियल जर्नल ऑफ पेटेंट में पब्लिश हुआ SRS जबलपुर के फार्मेसी प्रिंसिपल का शोध…

जबलपुर | श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष महाराज श्री के आशीर्वाद, संस्था उपाध्यक्ष डॉ जे.के. उपाध्याय और मप्र-यूपी इंचार्ज मुकेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में,श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, जबलपुर के डिप्लोमा फार्मेसी के प्रिंसिपल दीपक पटेल ने अपने शोध कार्य “oxazole compound as anti-cancer agent ” को ऑफिसियल जर्नल ऑफ पेटेंट ऑफिस, भारत सरकार, में पब्लिश कराया है|
Read More :- SRU: अग्निशमन प्रशिक्षकों ने आग और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए दिया स्टाफ और स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण…
बता दे भारतीय पेटेंट कार्यालय को पेटेंट, डिजाइन, और व्यापार चिह्न (CGPDTM) के महानिदेशक के कार्यालय द्वारा प्रशासित किया जाता है। यह भारत सरकार के रूप में माना जाता है और पेटेंट, डिज़ाइन और ट्रेड मार्क्स के भारतीय कानून का संचालन करता है।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे.के. उपाध्याय और फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ रीतेश यादव ने इस पेटेंट की उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की रिसर्च गतिविधियों से शिक्षकों के साथ-साथ संस्था की श्रेणी भी उत्कृष्ट होगी | संस्था के CAO अभिजीत पाठक और सभी स्टाफ ने इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की |
Read More :- ब्रह्मलीन हुए सनातन धर्म के प्रचारक द्विपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज…