December 8, 2024

नया रायपुर में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का अंतिम दिन बहुत ही उत्साहपूर्ण खेलो के साथ हुआ संपन्न….

0

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन, नया रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का अंतिम दिन विविध प्रकार के खेलो के साथ संपन्न किया गया । जिसमे शांतिपूर्ण व ऊर्जा से भरपूर विद्यार्थियों ने खेलो में  भाग लिया और गोली चम्मच, कार्ड मेकिंग, मेहंदी एवं कुर्सी दौड़ जैसे खेलो का आनंद उठाया ।

यह विद्यार्थी रहे विजेता

सभी प्रकार के खेलो में बालक व बालिका वर्ग के  बच्चो ने बहुत ही उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति का परिचय दिया साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ विजेता भी रहे । येलो हाउस टीम की भूमिका, अमित व दिव्या ने क्रमशः कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग, गोली चम्मच दौड़ बालक वर्ग, एवं कार्ड मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया | ग्रीन हाउस टीम की मोनिका यादव व संजय ने क्रमशः मेहंदी एवं कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया | रेड हाउस टीम की लॉरेन्सिया , प्रज्ञा, गूंजा व मोनिका साहू ने क्रमशः गोली चम्मच बालिका वर्ग, 100 मी. रेस बालिका वर्ग, सालाद सजाओ एवं बाल सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । 100 मी. रेस में वाइट हाउस टीम से तामेश कुमार विजयी रहे ।


कैम्पस निदेशक, डॉ. ए. के. श्रीवास्तव ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए इस सफल आयोजन के लिए नर्सिंग महाविद्यालय प्राचार्या अर्पणा सिंह,बी.एड. महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या लोकेश्वरी तिवारी, एवं अन्य अध्यापकों के साथ ही छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया । साथ ही कार्यक्रम का समापन राजकीय गीत के साथ किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े