रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग नया रायपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी…
नया रायपुर || रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग नया रायपुर में फेयरवेल एवं फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. इस फेयरवेल सत्र 2017-18 बी. एस. सी. नर्सिंग और सत्र 2018-19 के GNM के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया साथ ही सत्र 2020–2021 के बी. एस. नर्सिंग छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी रखी गई|
Read More:-SRU: फार्मेसी के10 छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन…जानिए कहा हुआ सलेक्शन…
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती की आराधना व श्री रविशंकर जी महाराज की पूजा के साथ हुआ. कार्यक्रम में छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और कॉलेज के अनुभवी छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए. इस अवसर पर नया रायपुर कैम्पस के निदेशक अनिल श्रीवास्तव मौजूद रहे और उन्होंने फेयरवेल के छात्रों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और नए छात्रों का स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम में नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. डॉ. कीर्ति शर्मा, बी. एड. के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश यादव, बी. पी. एड. की प्राचार्या डॉ. ख्याति शर्मा और सभी शिक्षकगण शामिल रहे।
Read More:-Recruitment : पीएसपीसीएल ने दिया बड़ा मौका, असिस्टेंट लाइनमैन के 1690 पदों पर निकाली भर्ती…
कार्यक्रम का समापन मिस्टर & मिस रविशंकर और मिस्टर & मिस फ्रेशर के चुनाव के बाद हुआ जिसमें बी.एस.सी. नर्सिंग से आशा गुप्ता को मिस रविशंकर, कुलदीप जयसवाल को मिस्टर रविशंकर व जी.एन.एम से श्रेया शर्मा को मिस रविशंकर चुना गया वहीं बी.एस.सी. नर्सिंग से हर्ष कुमार साहू को मिस्टर फ्रेशर और स्वेता तिर्के को मिस फ्रेशर चुना गया.
Read More:-सुनहरा अवसर : बेरोजगार युवाओं के लिए 191 से अधिक पदों पर भर्ती, 7 से 18 हजार रूपये मासिक वेतन…
श्री रावतपुरा सरकार लोक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने फेयरवेल एवं फ्रेशर पार्टी के अवसर पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए महाविद्यालय के निदेशक अनिल श्रीवास्तव के साथ समस्त प्राचार्यों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी…