October 10, 2024

T20 WORLD CUP : 17 साल बाद T20 विश्व कप में भारत फिर से बना चैंपियन…

0

बारबाडोस। आईसीसी T20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को  बारबाडोस के मैदान में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया । इस मैच में इंडिया की शानदार जीत के साथ T20 विश्व कप समाप्त हो गया है, इसी के साथ T20 विश्व कप के 9वें संस्करण संपन्न हो चुके हैं। भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दो-दो खिताब के साथ सबसे सफल टीमों में शामिल हो चूका हैं।

टी20 विश्व कप में 2007 से 2024 तक के विजेताओं की सूची

आईसीसी T20 क्रिकेट विश्व कप एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा हर दो साल में किया जाता है। आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था और उस सीजन में भारत की टीम ने विजय हासिल की थी और पुरुषों का आईसीसी T20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का मैच 2 से 29 जून 2024 तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला गया। जिसके फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिडंत रहा। टीम इंडिया ने 7 रन से खिताब जीता था। इसके साथ ही भारत ने 17 साल बाद दूसरा T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।


टी20 विश्व कप में विजेता टीम देशवार की सूची

सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम की बात करें तो भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड अब तक की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम साबित हुई है क्योंकि तीनों टीमों ने अब तक 2-2 खिताब जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका ने इसे एक-एक बार जीता है। टीम इंडिया ने 2007 और 2024 में दो बार आईसीसी T20 विश्व कप जीता है। 2007 से 2024 तक देशवार T20 विश्व कप विजेताओं की सूची पर एक नज़र डालते हैं।

देश नाम विजेता बनने की संख्या वर्ष

  • वेस्ट इंडीज – 2 बार  2012, 2016
  • भारत – 2 बार  2007, 2024
  • पाकिस्तान – 1 बार  2009
  • इंगलैंड – 2 बार  2010, 2022
  • श्रीलंका – 1 बार  2014
  • ऑस्ट्रेलिया – 1 बार  2021

विश्व कप 2024 विजेता

वेस्टइंडीज और यूएसए ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण की मेजबानी की, जिसमें 20 टीमें 2 से 29 जून 2024 तक 55 खेलों के लिए प्रतिस्पर्धा किये। पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया, दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 9 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया और दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया और टीम इंडिया ने 68 रनों से जीत दर्ज की।

फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून 2024 को खेला गया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 का चैंपियन बना। इसके साथ ही भारत ने अपना दूसरा आईसीसी T20 विश्व कप खिताब जीता। जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने, उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लिए। विराट कोहली फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने, उन्होंने 76 रन बनाए।

2007 टी20 विश्व कप विजेता – भारत

भारतीय क्रिकेट टीम एमएस धोनी की कप्तानी में खेलते हुए टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम थी। भारत 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने के लिए फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। भारत ने टूर्नामेंट में केवल एक मैच हारा था – सुपर 8 में न्यूजीलैंड के खिलाफ। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।

17 साल बाद फिर से जीत दर्ज कराई

भारत ने 2007 में पहला ही टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया, टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर ट्रॉफी जीती। इसके बाद टीम ने 7 और टी-20 वर्ल्ड कप खेले। 3 बार टीम नॉकआउट स्टेज यानी सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब से चूक गई।

2014 में भारत ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराया, लेकिन श्रीलंका से फाइनल गंवाना पड़ा। 2016 में अपने ही घरेलू मैदान पर भारत नॉकआउट में पहुंचा, लेकिन वेस्टइंडीज से सेमीफाइनल हार गई। 2022 में टीम आखिरी बार नॉकआउट में पहुंची, लेकिन इस बार इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया।

भारत की सांसें रोक देने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। डेथ ओवरों में दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज से वापस भेज दिया। भारत की इस जीत पर देश के कई नेताओं ने बधाई दी है।

कितनी प्राइज मनी मिली विजेता टीम को?

आईसीसी के एलान के मुताबिक विश्व विजेता भारतीय टीम को 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन यूएस डॉलर) मिले हैं। पिछले किसी भी टी20 विश्व कप टीम में विजेता टीम को इतने रुपये नहीं मिले थे। इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेली थीं। इस वजह से यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप रहा। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल खेलकर बाहर होने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपये (787,500 यूएस डॉलर) मिले। इनमें अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े