SRU : शैक्षणिक सत्र 2022-23 “उदघाटन समारोह” में शामिल होंगे PT.RSU और CSVTU के कुलपति…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षाओं की शुरुआत करने और विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए “उदघाटन समारोह” (Inaugural Function) का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम 1 अगस्त सोमवार को सुबह 11.00 बजे विश्वविद्यालय के साईं राम प्रेक्षागृह में रखा गया हैं। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि पं. रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर के कुलपति प्रो. के.एल. वर्मा और विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एम.के. वर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रावतपुरा सरकार लोक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय करेंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस. के. सिंह और कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित होंगे।
Read More:-राजधानी में अब 15 रुपये प्रति वर्गफीट के हिसाब से मिलेगी जमीन, 32 हजार परिवारों का अपना मकान…
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना और उन्हें वास्तविक दुनिया की समस्याओं एवं चुनौतियों को स्वीकार कर उनसे बाहर निकलने के लिए तैयार करना हैं और विद्यार्थियों को अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना हैं। विवि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपने सभी विद्यार्थियों की बेहतर भविष्य की कामना करता हैं और इसलिए विद्यार्थियों को समय-समय पर दिशा-निर्देशित करता हैं।
Read More:–International Tiger Day : छग की बाघिन बनी ममता की मिसाल, विशेषज्ञ भी अचंभित…