SRU : कुम्हारी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, डीपीएस और मानसरोवर विद्यालय के लिए हुआ छात्रों का चयन…

कुम्हारी || श्री रावतपुरा सरकार संस्थान कुम्हारी के बीएड विभाग में 25 मई को श्री रविशंकर महराज जी के आशीर्वाद से, वाइस चेयर मेन डॉ. जे. के. उपाध्याय और संचालक चंद्रकांत महोबिया के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।
Read More:-Jobs Notification: असम राइफल्स ने 1380 रिक्त पदों पर निकाली बंफर भर्तियां, आवेदन की प्रक्रिया होगी जल्द शुरू…
प्लेसमेंट कैंप में डी. पी. एस. राजनांदगांव की प्रिंसिपल उर्मिला दीक्षित और उनकी सहायक प्राध्यापिका ने साश्चात्कार लिया. जिसमें सभी विषय के छात्र शामिल हुए. इन विद्यार्थियों में आठ छात्रों का चयन किया गया। इन छात्रों को आगामी सत्र में कई अन्य आवासीय सुविधाओं के साथ अच्छे वेतन पर चयनित किया गया है । साथ ही मानसरोवर विद्यालय के प्राचार्य और संचालको ने भी बी. एड. के छात्रों का साश्चात्कार किया जिसमें से सात अलग -अलग विषयों के छात्रों का चयन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. प्रीती गुरनानी और सभी शैक्षणिक स्टाफ ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और आगे सफल भविष्य की कामना की।
Read More:-एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अतिथि शिक्षकों के लिए भर्तियां, देंखे आवेदन से संबंधित जानकारी…
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने श्री रावतपुरा सरकार संस्थान कुम्हारी के सभी शैक्षणिक स्टाफ को और प्लेसमेंट में चयनित छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और विकास की कामना की…
Read More:-राजधानी में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित, 18 साल तक के बच्चों के लिए निःशुल्क इलाज…