SRGOI : शिक्षा के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य, कर सकते है डिप्लोमा, डिग्री या मास्टर्स…

Education Course : टीचिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ सम्मान भी मिलता है। यह एक टीचर ट्रेनिंग कोर्स है जिसको करने से आप टीचर बनने की योग्यता रखते हैं। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के एमपी, यूपी और छत्तीसगढ़ के संस्थानों में एडमिशन लेकर एजुकेशन की डिप्लोमा, डिग्री और मास्टर्स का कोर्स कर सकते है।
हम आपको श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में होने वाले एजुकेशन के सभी कोर्स की जानकारी इस पोस्ट के ज़रिये दे रहे है।
- B.Ed (Bachelor of Education) : यह 2 वर्षीय डिग्री कोर्स है जिसे किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है।
Eligibility :
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के बाद B.Ed करने के लिए कम से कम 50% होना चाहिए।
Read More :- ITI Course : सिर्फ 10th के बाद भी Industrial Training Institute में सुनहरा भविष्य…
D.El.Ed (DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION) : डीएलएड 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है.
Eligibility
- मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 12th किसी भी विषय में पास होना चाहिए.
- 12th में कम से कम 50% होने चाहिए
B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स – आप 12th में है और B.Ed कोर्स में रूचि रखते हैं तो इंटीग्रेटेड कोर्स करना ज्यादा बेहतर रहेगा। श्री रावतपुरा सरकार एजुकेशन कॉलेज से 4 साल की अवधि का BA.B.Ed (Bachelor of Arts Bachelor of Education) कोर्स कर सकते है.
BA.B.Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को किसी भी स्ट्रीम से 12th कम से कम 45% से पास होना चाहिए.
Read More :- Pharmacy : जाने क्या है स्कोप, श्री रावतपुरा सरकार फार्मेसी कॉलेज में कैसे ले एडमिशन…
- M.Ed( Masters in Education) : M.Ed 2-वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसे B.Ed के बाद कर सकते है। यह कोर्स मुख्य रूप से शिक्षकों को विभिन्न तरीकों और तकनीकों से उनके शिक्षण कौशल को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।
Eligibility :
M.Ed करने के लिए आपको B.Ed पास होना जरुरी है.
कैरियर स्कोप :
B.Ed कोर्स करने के बाद आपके पास कई ऑप्शन होते हैं, जैसे कि आप हायर एजुकेशन या फिर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं । हायर एजुकेशन में आप M.Ed या एजुकेशन में पीएचडी कर सकते हैं। अगर आप जॉब करना चाहते हैं तो टीचर की नौकरी के अलावा भी आपके पास कई ऑप्शंस हैं-
- लायब्रेरीयन
- काउंसलर
- B.Ed करने के बाद अगर आप प्राइवेट स्कूल में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सीधे ज्वाइन भी कर सकते हैं।
- सरकारी नौकरी के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम क्लियर करना होगा.
Read More :- SRS : मेडिकल फिल्ड में पैरामेडिकल है बैकबोन, पढ़िए पैरामेडिकल कॉलेज जबलपुर की पूरी जानकारी…
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन एजुकेशन कॉलेज, रायपुर ( Recognized by National Council of Teacher Education & Affiliated to Pt. Ravishankar Shukla University,Raipur CG)
रायपुर में 5 अलग अलग कॉलेज है नीचे link पर जाकर आप विषय से सम्बधित जानकारी प्राप्त कर सकते है :
click here
- Ravi Shankar Global College of Education (B.Ed)
- Shri Rawatpura Sarkar College of Education (B.Ed)
- Shri Rawatpura Sarkar Institute (D.El.Ed)
- Global Education Institute (D.El.Ed)
- Shri Rawatpura Sarkar Institute of Morden Education (D.El.Ed)
Read More :- मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में M.Sc. नर्सिंग, पढ़िए कोर्स की जानकारी…
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन एजुकेशन कॉलेज , कुम्हारी (Recognized by National Council of Teacher Education & Affiliated to Durg (Hemchand Yadav) University, Durg CG)
कुम्हारी में 4 अलग अलग कॉलेज है नीचे link पर जाकर आप विषय से सम्बधित जानकारी प्राप्त कर सकते है :
click here
- Shri Rawatpura Sarkar Sansthan , Kumhari Durg ( B.Ed)
- Shri Rawatpura Sarkar Institute of Professional Studies, kumhari , Durg ( B.Ed)
- Shri Rawatpura Sarkar Sansthan , Kumhari Durg (D.El.Ed)
- Ravi Shankar College of Education (D.El.Ed)
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन एजुकेशन कॉलेज, नवा रायपुर (Recognized by National Council of Teacher Education & Affiliated to Pt. Ravishankar Shukla University,Raipur CG)
नवा रायपुर 3 अलग अलग कॉलेज है नीचे link पर जाकर आप विषय से सम्बधित जानकारी प्राप्त कर सकते है :
click here
- Shri Rawatpura Sarkar College of Education Nava Raipur (B.Ed)
- Shri Rawatpura Sarkar Institute of Professional Studies, Nava Raipur(B.Ed)
- Shri Rawatpura Sarkar Institute, Nava Raipur (D.El.Ed)
Read More :- NURSING: Shri Rawatpura Sarkar Group Of Institution में है नर्सिंग के कई आयाम, पढ़िए पूरी जानकारी…
छत्तीसगढ़ में एजुकेशन कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया :
B.Ed : एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास होना जरूरी है।
D.El.Ed : प्री D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम पास होना चाहिए।
12th किसी भी विषय में कम से कम 45 % से पास होना चाहिए ।
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन एजुकेशन कॉलेज , झाँसी (Recognized by National Council of Teacher Education & Affiliated to Bundelkhund University Jhansi (UP).
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए link पर जाएँ
click here
उत्तरप्रदेश में एजुकेशन कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया :
B.Ed- एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास होना जरूरी है।
D.El.Ed- 12th के बाद किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरुरी है।
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन एजुकेशन कॉलेज , चित्रकुट/सतना (Recognized by National Council of Teacher Education & Affiliated to Awdesh Pratap Singh University Rewa MP)
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए link पर जाएँ
click here
B.Ed
D.El.Ed
M.Ed
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन एजुकेशन कॉलेज, सागर
(Recognized by National Council of Teacher Education & Affiliated to Maharaja Chatrasal Bundelkhund University Chatarpur M.P.)
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए link पर जाएँ
click here
B.Ed
BA.B.Ed
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन एजुकेशन कॉलेज, धाम
(Recognized by National Council for Teacher Education (NCTE) & Affiliated to Jiwaji University, MP)
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए link पर जाएँ
click here
B.Ed
D.El.Ed
BA.B.Ed
M.Ed
मध्यप्रदेश में एजुकेशन कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया :
D.El.Ed – 12th किसी भी विषय में पास होना चाहिए
B.Ed -ग्रेजुएशन में कम से कम 50 % होना चाहिए
– एंट्रेस एग्जाम पास करना जरुरी है
BA.B.Ed– 12th किसी भी विषय में पास होना चाहिए।
-मेरिट बेस में एडमिशन होता है ।
M.Ed– B.Ed पास होना जरुरी है
एडमिशन से संबंधित जानकरी के लिए इस No पर सम्पर्क कर सकते है :
72229-10415, 72229-10472, 72229-10480