January 24, 2025

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस झांसी में सम्पन्न हुआ टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन…

0

झांसी | श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में आज झांसी इलाहाबाद शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी (एम.एल.सी.) की गरिमामई उपस्थिति एवं संस्थान प्रबंधक डा. सत्येद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संस्थान के मुख्य सभागार में आई.टी.आई. ( इलेक्ट्रिशियन एवं फिटर)  में अध्ययनरत छात्र- छात्राओ को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संकल्पित उ.प्र.के युवा को तकनीकि माध्यम में भी अग्रणी करने के उद्देश्य कार्यक्रम में तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे डा. बाबूलाल तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रद्युम्न दुबे ( वरिष्ठ शिक्षक ), श्री नेकीराम ( वरिष्ठ शिक्षक ) एवं श्री सुनील शाक्य ( वरिष्ठ शिक्षक ) जी सुशोभित रहे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ देव पूजन, देव स्तुति गायन करने के उपरांत आतिथ्य सत्कार एवं संस्थानिक छात्राओं के नृत्य के साथ किया गया, कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुये सर्वप्रथम प्रबंधक महोदय ने संस्थान का परिचय तथा अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम श्रद्धेय रविशंकर महाराज के भविष्य के स्वप्न तथा शिक्षा एवं क्षेत्र के उत्थान के लिये उनके संकल्प को बताया एवं प्रबंधक ने उ.प्र.सरकार के स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम योजना की प्रशंसा साथ ही उन्होने छात्र छात्राओ के भविष्य निर्माण हेतु उन्हें वकतव्य के माध्यम से प्रेरित किया ।


संस्थान में संचालित कोर्स आई.टी.आई. के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण करने की श्रंखला में एम.एल.सी.डा.बाबूलाल तिवारी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की युवा उत्थान योजना जिसमें आप लोगो को स्मार्टफोन प्रदान किये जा रहे हैं इससे आप  प्रदेश को अग्रणी और उत्तम प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन भी करे एवं माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री का स्वप्न जिसमें भारत को विश्वगुरू बनाना एवं भारतीय युवाओ को प्रत्येक आयाम में  सर्वोच्च शिखर प्राप्त करना निहित हैं वह स्वप्न साकार हो ।

सरकार का लक्ष्य जिसमें युवा सशक्तिकरण एवं उन्हें स्वनिर्भर बनाना समाहित हैं उसे आप सभी इस स्मार्टफोन का सकारात्मक तौर से प्रयोग कर साकार करें एवं अपने गांव से लेकर अपना राष्ट्र सभी का नाम स्वर्णिम अक्षर में रचने हेतु प्रयत्नशील रहे । डा. बाबूलाल तिवारी जी ने संबोधन की श्रृंखला में छात्र छात्राओं को बुंदेलखंड गौरव महाराजा छत्रशाल एवं रानी लक्ष्मीबाई की शौर्यगाथायें बुंदेलखंडी बोली की कविताओ में सुनाई जिनका रसास्वादन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया एवं प्रत्युत्तर में तालियों की गड़गड़ाहट से संपूर्ण सभागार गूंज उठा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े