अग्निवीर वायु भारतीय सेना भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीयन 27 जनवरी तक …
कोण्डागांव | जिला रोजगार अधिकरी द्वारा प्राप्त जनकारी अनुसार भारतीय सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा भारतीय सेना अग्निवीर वायु भर्ती हेतु सूचना जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती के लिए 27 जनवरी 2025 को रात 11 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच हुआ है। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों अविवाहित अभ्यर्थी पात्र होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर स्वयं या अपने नजदीकी लोकसेवा केंद्र अथवा अभ्यर्थी अपने स्थानीय जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर भी पंजीयन करवा सकते हैं।