July 9, 2025

श्री रावतपुरा सरकार विवि का टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओए…

0
WhatsApp Image 2022-06-11 at 4.21.16 PM

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय ने 10 जून शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति डॉ. एस. के. सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओए किया। इसका मुख्य उद्देश्य दोनों संस्थानों को इन्डस्ट्रीयल-इंस्टीट्यूट स्तर पर कनेक्ट करके आगे बढ़ना हैं इसके माध्यम से छात्रों के लिए एक आधुनिक तकनीकी के आधार पर एक विशेष लैब का निर्माण किया जायेगा। जिसमें विश्वस्तरीय उपकरणों को उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे छात्रों को नई आधुनिक तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक रुझान उपलब्ध कराने में आसानी होगी। इन सुविधाओं के लिए लगभग पचास लाख ख़र्च किया जाना संभावित हैं। बता दें की श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का प्रथम विश्वविद्यालय हैं जिसने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर छात्रों के भविष्य के निर्माण लिए पहल करेगा। ताकि आने वाले भविष्य में विश्वविद्यालय के छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर और नई तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

join whatsapp


 


Read More:-श्री रावतपुरा सरकार चित्रकूट संस्थान ने किया नमामि गंगे महोत्सव आयोजित…


 

Read More:-NEET PG: सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल काउंसलिंग मांग की खारिज, कहा-चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य पर पड़ सकता असर…

इस एमओए (MOA) में टोयोटा किर्लोस्कर के जनरल मैनेजर सबरी मनोहर, जनरल मैनेजर एसोसिएट वरिंदर कुमार वाधवा,उप प्रबंधक प्रवीण कुमार कुलकर्णी,सहायक प्रबंधक कौशिक बेजबौराह, टोयोटा काइज़ेन के डीलर प्रिंसिपल मुकेश कुमार सिंघानिया,सीइओ विकास सिंघई, जेडी टोयोटा डीलर प्रिंसिपल गिरीश सलूजा, सीइओ मनीष सलूजा, के साथ श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति डॉ. एस. के. सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह एवं डिन ऑफ़ एकेडमिक से डॉ. आर. आर. एल. बिराली मौजूद थे।


 

Read More:-SRI : आरी (झांसी) के प्रबंधक सत्येंद्र सिंह को शिक्षाशास्त्र में पीएचडी…

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने विवि के प्रति-कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति डॉ. एस. के. सिंह, कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह, उपकुलसचिव संजीव कुमार के साथ संस्थान के सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ़ को इस पहल के लिए शुभकामनाएं दी…

Read More:-कोविड-19: संक्रमण की रफ्तार ने बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता , केंद्र ने दिया 5-स्तरीय रणनीति अपनाने का निर्देश…


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े