March 26, 2025

कोविड-19: संक्रमण की रफ्तार ने बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता , केंद्र ने दिया 5-स्तरीय रणनीति अपनाने का निर्देश…

0
navbharat-times

देश में फिर एक बार कोरोना वायरस से संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए मामलों में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आज कोरोना संक्रमण के 7240 नए केस सामने आए और 8 मौतें हुईं। वहीं कल 5233 नए कोविड केस दर्ज हुए थे और 7 मौतें हुई थीं। देश में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा भागीदारी महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु की है। इन राज्यों में सर्वाधिक कोविड केस सामने आ रहे हैं।

join whatsapp


 


Read More:-रायपुर: ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल से की मुलाकात , जल्द रायपुर में होगा इंटरनेशनल मुकाबला…

बता दें की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु में COVID19 की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और उन्हें पांच-स्तरीय रणनीति, यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और COVID उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इससे पहले 4 जून को भी उपरोक्त पांच राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई थी। ताजा निर्देश में केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वे तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर पैनी नजर रखें और संक्रमण पर काबू पाने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

जून के महीने में, भारत में अब तक 39,400 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 20,000 से अधिक नए मामले इस सप्ताह ही सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सक्रिय कोविड -19 मामलों की संख्या में 3,641 की वृद्धि हुई है। देश में कोरोना के अब 32,498 सक्रिय मामले हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.07% हिस्सा है। देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक कुल 5,24,723 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटों में 3,500 से अधिक लोगों के ठीक होने के साथ रिकवरी दर 98.72% पर स्थिर बनी हुई है।

Read More:-रक्षा मंत्री ने वियतनाम को 12 तटरक्षक नौकाएं सौंपी, जाने राजनाथ सिंह ने क्या कहा…

महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 2,701 ताजा कोविड मामले दर्ज किए। जो लगभग चार महीनों में सबसे अधिक है. अकेले मुंबई में 1,765 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 564 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, जो 15 मई के बाद से सबसे अधिक हैं, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 2.84% हो गई है। कोविड केस बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट्स BA.4 और BA.5 को वजह माना जा रहा है. अब तक देश में 4,31,97,522 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4,26,40,301 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। देश में अब तक वैक्सीन की कुल 1,94,59,81,691 डोज लगाई जा चुकी हैं।

Read More:-क्रिकेट: भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास…

 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े