February 8, 2025

SRI फार्मेसी जबलपुर में GPAT एग्जाम प्रिपरेशन एवं डेवलपमेंट ऑफ सॉफ्ट स्किल विषय पर सेमिनार…

0

जबलपुर || श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष परम पूज्य महाराज जी के आशीर्वाद, संस्था के उपाध्यक्ष डॉ जे.के. उपाध्याय और एमपी-यूपी इन्चर्ज मुकेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी जबलपुर में 26 अगस्त को कैरियर गाइडेंस GPAT एग्जाम प्रिपरेशन एवं डेवलपमेंट ऑफ सॉफ्ट स्किल के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया| यह सेमिनार जीडीसी बिलासपुर के सहयोग से आयोजित किया गया | मुख्य वक्ता पियूष जयसवाल, डायरेक्टर जीडीसी ने विद्यार्थियों को जीपेट एक्जाम प्रिपरेशन और कैरियर गाइडेंस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को सफलता अर्जित करने के मूल मंत्र के साथ अपने अनुभव भी साझा किये |


Read More:-छत्तीसगढ़ : सीएम बघेल ने की घोषणा, कोरबा जिले में स्थापित होगा 1320 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र…

कार्यक्रम में संस्था के सी.ए.ओ. अभिजीत पाठक, फार्मेसी प्राचार्य डॉ. रीतेश यादव, डिप्लोमा फार्मेसी प्राचार्य दीपक पटेल के साथ सभी शिक्षक गण सम्मिलित हुए |कार्यक्रम के अंत में डॉ रीतेश यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया | श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे.के. उपाध्याय ने GPAT पर हुए इस सेमिनार की सरहना की साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की|


 


Read More:- बारिश : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, जारी हुई चेतावनी…

 


 

srigo


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े