रावतपुरा जबलपुर कैंपस में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन…
जबलपुर : ग्रुप निदेशक डॉ सतीश सिंह व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ आर के वर्मा के निर्देशन में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स जबलपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने समाज और राष्ट्र के विकास के लिए समर्पण भाव प्रेरित करना था । परीक्षा में संस्थान के फार्मेसी, नर्सिंग व पैरामेडिकल के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिया जावेगा।
डॉ जे के उपाध्याय उपाध्यक्ष श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने सभी को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाये दी।