February 8, 2025

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में पोषण कार्यक्रम का आयोजन , छात्रों ने बताये पोषण के मायने…

0

 

कुम्हारी (दुर्ग):  मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी, कॉलेज में  पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पोषण कार्यक्रम  पर मुख्य अतिथि डॉ  प्रीति गुरुनानी  डायरेक्टर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कुम्हारी डी चेन्नमा भास्कर प्रिंसिपल  नर्सिंग कुम्हारी उपस्थित रही |


पोषण कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग  द्वितीय सेमेस्टर  के छात्र – छात्राओं द्वारा अयोजित किया गया , जिसका मुख्य उद्देश्य हमें पोषण के लिए आवश्यक भोजन के बारे में बताना था।  कार्यक्रम की शुरुआत  फ्रेशर्स छात्रों  से शुरू हुई   डायरेक्टर व नर्सिंग प्रिंसिपल ने रिबन काट कर  कार्यक्रम का आरंभ किया |

छात्र – छात्राओं द्वारा पोषण कार्यक्रम में स्नातक आहार योजना, मधुमेह रोगी, आहार योजना, गर्भवती महिला आहार योजना, स्तन वाली माँ की आहार योजना, उच्च प्रोटीन युक्त आहार योजना,

कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार योजना, विटामिन, युक्त आहार योजना, गुर्दे की बीमारी के रोगी आहार योजना, उच्च रक्तचाप रोगी आहार योजना, कुपोषित रोगियों का आहार व इनसे जुड़ी जानकारी बताई गई  |

जिसके बाद  डायरेक्टर व प्रिंसिपल  ने बच्चों से पोषण से संबंधित प्रश्न पूछे, जिसका जवाब बच्चों ने बहुत ही बढ़िया तरीके से दिया , डायरेक्टर और प्रिंसिपल  ने उन्हें पोषण से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस पोषण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से कुम्हारी नर्सिंग के सभी शिक्षकों का मुख्य योगदान रहा।

डॉ जे के उपाध्याय उपाध्यक्ष श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने सभी  को  सफल कार्यक्रम की शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े