परम पूज्य श्री रवि शंकर महाराज श्री का बस्तर स्थिति जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में आगमन…

जगदलपुर। श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के अन्तर्गत संचालित जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में परम पूज्य श्री रवि शंकर महाराज श्री का आगमन हुआ।
बस्तर स्थिति यह नर्सिंग कॉलेज प्रदेश के आदिवासी समाज के बच्चो को कम शुल्क पर नर्सिंग की शिक्षा दे रहा हैं। प्रदेश का बस्तर एरिया आधुनिक फैसिलिटी से कोसो दूर है , ट्रस्ट का उद्देश्य ही रिमोट एरिया के वंचित लोगो को शिक्षा देना है
जिससे वो भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाए। परम पूज्य श्री रवि शंकर महाराज श्री ने पुरे कैंपस का भ्रमण किया, छात्रों व कॉलेज के स्टाफ से कॉलेज की गतिविधियों के बारे में जानकारी भी ली।
महाराज श्री ने डिप्टी डायरेक्टर नर्सिंग प्रमोद पांडेय , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रवि जैन व प्राचार्य रविताश पीटर को और अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन भी दिया।