Nursing Placement : अपने छात्रो को रावतपुरा दे रहा एक बेहतर भविष्य, एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव …

Nursing Placement : रायपुर। डिप्टी डायरेक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में श्री रावतपुरा सरकार के अन्तर्गत संचालित नर्सिंग विद्यालयों मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हारी, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग रायपुर, रवि शंकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग नवा रायपुर, बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बिलाप्सुर व जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग जगदलपुर के विद्यार्थियों के लिए एन.एच. एमएमआई नारायणा सुपेर्स्पेसिलिटी हॉस्पिटल ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की।
Nursing Placement : आपको बता दे कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में एनएच एमएमआई नारायणा सुपेर्स्पेसिलिटी हॉस्पिटल के एच आर मेनेजर बीना, निरुपम, संतोष हरिप्रसाद सिंह के साथ आशुतोष अग्रवाल मौजूद रहे।
Nursing Placement : प्लेसमेंट ड्राइव में पहले लिखित परीक्षा आयोजित की गई उसके बाद सफल छात्रों का साक्षात्कार किया गया । जिसमे बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की रुपाली यादव ने सभी प्रकिया में खरी उतरी व स्टाफ नर्स के पद पर अच्छे पैकेज पर चयनित हुई।
Nursing Placement : इसी कड़ी में प्लेसमेंट ड्राइव में प्रबंधक पब्लिक रिलेशन सुधीर साहू व सभी नर्सिंग विद्यालयों के प्रशासनिक पदाधिकारी व प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर का अहम योगदान रहा।
Nursing Placement : डॉ जे के उपाध्याय उपाध्यक्ष श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाये दी।