श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित युवा उत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री श्री अनुराग ठाकुर , गर्ल्स हॉस्टल का किया लोकार्पण, विश्वविद्यालय को मिली दो खेलो इंडिया सेंटर की सौगात…
रायपुर।। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल, युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, नेहरू युवा केन्द्र रायपुर छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 5 अक्टूबर 2023 को युवा उत्सव के लिए श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में सुबह 10 बजे पहुंचे, जहां उन्होंने युवाओं से संवाद किया । कैबिनेट मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने विश्वविद्यालय के नर्मदा गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने बताया की युवाओं के लिए खेलो इंडिया सेंटर खोलने की योजना है, जिसमें से श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में भी 2 खेलो इंडिया सेंटर देने की घोषणा की है ।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा की आज विश्वविद्यालय में ऐसे जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए है जिन्होंने युवाओं को एक नई दिशा दी है, हमारा विश्वविद्यालय अध्यात्म,शिक्षा एवं सेवा का त्रिवेणी संगम है। उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी 2023 को श्री अनुराग ठाकुर ने विश्वविद्यालय के मोबाइल एप का शुभारंभ किया था।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति एस के.सिंह, कुलसचिव डॉ. सौरभ शर्मा, सभी डीन, एच ओ डी, प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम शोभा बढ़ा दी ।
Read More:-हम कैसे अपने हार्ट को सेहतमंद और हेल्दी रखें संदेश दे कर मनाया गया, वर्ल्ड हार्ट डे…