July 9, 2025

रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्सेस दिवस

0

नवा रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च नया रायपुर परिसर स्थित रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में अंतराष्ट्रीय नर्सेस दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरोज बाला कोरपे, मेट्रोन – जिला चिकित्सालय पंडरी रायपुर, अतिविशिष्ट अतिथि वंदना दास सीनियर नर्सिंग स्टाफ जिला चिकित्सालय पंडरी रायपुर ने मां सरस्वती, परम पूज्य महाराज श्री के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं फ्लोरेंस नाइटेंगल के सामने कैंडल जला कर की।तदपश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर नर्सिंग क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से नर्सेस के समाज में योगदान एवं उनकी महत्वतता पर प्रकाश डाला जिसमें रंगोली, पोस्टर, क्विज प्रतियोगिता सहित स्किट एवं डिबेट प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहीं।
इसी दौरान महाविद्यालय द्वारा संचालित निःशुल्क PNT कोचिंग में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को 12वीं परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।


मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में समाज ने नर्सेस के योगदान की सराहना करते हुए सभी छात्र – छात्राओं से एक अच्छी नर्स बन कर देश और समाज की सेवा करने की अपील की, इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में अपने नर्सेस अनुभव साझा कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।


कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया
कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथिगण, शिक्षकों एवं सभी छात्रों ने केक काट कर एक दूसरे को नर्सेस दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया ।


इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापकों सहित समस्त छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के निदेशक श्री अतुल तिवारी सर ने सभी नर्सेस को नर्सेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के शैक्षणिक – गौरशैक्षणिक स्टाफ सहित सभी छात्र – छात्राओं को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े