July 9, 2025

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 का उत्सव आयोजन – जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, जगदलपुर

0

जगदलपुर। हर वर्ष 12 मई को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस इस वर्ष भी जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, जगदलपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह दिवस आधुनिक नर्सिंग की जननी मिस फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस की स्मृति में समर्पित होता है।


कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटिंगेल एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात संस्थान के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण में उत्साह और श्रद्धा का संचार हुआ।

कार्यक्रम में ज्योति गुप्ता एवं शालिनी द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन एवं कार्यों पर प्रेरणादायक भाषण दिए गए, जिससे छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के मूल्यों एवं सेवाभाव की गहराई को समझने का अवसर मिला।

इसके उपरांत छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें विशेष रूप से नृत्य एवं नाटक ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर नर्स दिवस का उत्सव मनाया गया तथा सभी उपस्थितजनों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के समस्त कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े