एस आर यू के शिक्षा विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन…
SRU : श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी थीम “हरित भारत सशक्त भविष्य ” रहा। इस प्रतियोगिता में बी एड और डी एड के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमे पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण को बचाने हेतु अधिक मात्र में पौधार्पण को दर्शाया गया ।
बीएड की छात्रों ने मारी बाजी
निर्णायकगण के रूप में डॉ भारती पुजारी, अन्नपूर्णा साहू (प्राचार्य नर्सिंग विभाग ), तथा अभिषेक मिश्रा ( विधि विभाग ) के द्वारा निष्पक्ष निर्णय लिया गया। जिसमे शिक्षा विभाग के बीएड एवं डीएलएड के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दिखाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा सुजाता निषाद रही, द्वितीय स्थान पर बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा समता मिंज तथा तृतीय स्थान पर भी बीएड द्वितीय वर्ष की ही छात्रा आयशा रही। इस कार्यक्रम का सफल संचालन छाया साव द्वारा किया गया ।
यूनिवर्केसिटी के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस के सिंह,कुलसचिव सौरभ शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन बढाया एवं सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।