November 6, 2024

बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ प्लेसमेंट ड्राइव, 6 छात्रों का हुआ चयन…

0

बिलासपुर । बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बिलासपुर में मेडिकल के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए  कैंपस प्लेसमेंट बिलासा ब्लड सेंटर की ओर से आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य प्रशानिक अधिकारी अंशुल मुदलिआर, प्राचार्या वीना चौहान एवं श्री रावतपुरा सरकार की मुख्य शाखा के डिप्टी डायरेक्टर व प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में बिलासा इंस्टिट्यूट सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया ।


6 छात्रों का हुआ चयन

हर छात्र की चाह होती है अच्छे इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करके बेहतर करियर बनाने की। उसमे से अधिकांश छात्र अपने बेहतर भविष्य के लिए कालेज प्लेसमेंट पर ही निर्भर रहते हैं। इसी कारण से संस्था का भी उद्देश्य रहा है प्लेसमेंट सेल के माध्यम से छात्रों को समय – समय पर्याप्त ट्रेनिंग दिया जाये। जिससे कि छात्रों को सही जगह मिल सके। जिसमे बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बिलासपुर के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जहां बिलासा ब्लड बैंक के डॉ. शोमेन्द्र सिंह ठाकुर व  एक्सपर्ट पारिजात दुबे ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से इंटरव्यू  में छात्रों से सवाल किये । उसमें से 6 छात्रों का चयन हुआ।

ये है चयनित छात्र

प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित विद्यार्थियों में सुप्रिया कश्यप, प्रियंका द्विवेदी, साक्षी ठाकुर, धनेश्वरी साहू, मोनिका साहू व नीतू धनकर शामिल है। शिक्षा के साथ साथ अच्छे करियर को लक्ष्य कर रहे छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइवर एक बेहतर विकल्प है। एस.आर.जी.ओ.आई प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करवा कर छात्रों को अहम विश्वास भी पैदा कर रहे है। इस इंस्टीट्यूट में हर साल कई प्लेसमेंट गविधियां होती है। अब जब एस.आर.जी.ओ.आई की प्लेसमेंट की बात करें तो इस संस्था में होने वाली प्लेसमेंट विशुद्ध रूप से छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन और कौशल पर आधारित होती है।

प्लेसमेंट ड्राइव में सभी शाखा के छात्रों के लिए समान अवसर है। कैंपस प्लेसमेंट में कई कंपनियां छात्रों को ग्रुप डिसकशन और साक्षात्कार के माध्यम से जॉब प्रदान करती है और छात्रों को भी इस अवसर का सही से प्रयोग करना चाहिए। इस उपलब्धि पर चयनित छात्रों ने अपने प्रदर्शन का श्रेय प्लेसमेंट सेल के नियमित प्रशिक्षण को दिया।

इसी के साथ कैंपस के सीएओ व प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर के द्वारा अतिथियों को बूके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता पर ग्रुप के वाईस चेयरमैन डॉ जे के उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े