April 30, 2025

छत्तीसगढ़ को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए क्या है पूरी खबर ?…

0
वन्दे भारत एक्सप्रेस

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार को नई गति देते हुए प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली हैं। पहली वन्दे भारत नागपुर-बिलासपुर-नागपुर के बाद यह दूसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस होगी। जो दुर्ग से शुरू होकर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम तक जाएगी। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु ने इस नई रेल के लिए केंद्र से पत्राचार किया था। वही प्रदेश का आंध्रा समाज भी लम्बे वक़्त से इस रुट अपर वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग कर रही थी जिसे केंद्र की सरकार ने पूरा कर दिया हैं। इसका संचालन लोकसभा चुनाव के ठीक बाद किया जाएगा। रेलवे ने इस नए ट्रेन का रुट और टाइम टेबल भी तैयार कर लिया हैं।

दुर्ग स्टेशन से विशाखापट्‌टनम तक दौड़ेगी

दुर्ग से आन्ध्रप्रदेश के विशाखापट्‌टनम तक वंदे-भारत एक्सप्रेस चलेगी। जिसमें यह ट्रेन आचार संहिता खत्म होने के बाद जून से शुरु होने की बात कही है। इसका समय भी तय कर दिया गया है। दुर्ग स्टेशन के कोचिंग यार्ड में बने कंपोजिट पिट में इसका रख-रखाव और मेंटेनेंस किया जाएगा। 12 मार्च को वन स्टेशन वन स्टॉल का उद्घाटन करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में इसका लोकार्पण किया था।


साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर दूरी तय करेगी

यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जो दुर्ग जंक्शन से सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। जो कि दोपहर 3.15 को विशाखापट्टनम से छूटेगी  कर रात 11.50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। दुर्ग-विशाखापट्नम वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े