कॉलेज में अगले शिक्षा सत्र से नई शिक्षा नीति एनईपी होगी लागू…
रायपुर। प्रदेश में अगले शिक्षा सत्र से नई शिक्षा नीति एनईपी लागू कर दी जाएगी । जिसके तहत कई बड़े बदलाव किये गये है। इसमें इंटरनल एग्जाम के मार्क बढ़ाये जायेंगे जो 10 % से बढ़ाकर विषय के अनुसार 20 से 30 % तक किया जा सकता है। जिससे छात्रो को ज्यादा संख्या में पास होने का मौका मिलेगा। वर्तमान में इंटरनल मार्क्स कम है । जिससे रेगुलर आने वाले और बंक करने वालो छात्रों के मार्क्स में ज्यादा अंतर नई दिखाई देता है।
क्या होगी नई नीति
नए सिस्टम के तहत इंटरनल मार्किंग बढ़ाए जाने पर वाईवा व प्रेजेंटेशन के आधार पर बनाया जायेगा । इसका फायदा उन छात्रों को मिल पायेगा जो रेगुलर क्लास जा रहे हो उन्हें मिलेगा । इसलिए अब से छात्र की उपस्थिति पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा । इस प्रकार उच्च शिक्षा से जुड़े राज्य में 9 शासकीय विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है । जिसके अंतर्गत 335 गवर्मेंट व 314 प्राइवेट कॉलेज को शामिल किया गया है । सत्र 2024 – 25 की पढ़ाई के लिए एनईपी को लागू करने पर कार्य किया जा रहा है । साथ ही वार्षिक परीक्षा प्रणाली की जगह सेमेस्टर एग्जाम को करवाया जाएगा ।जिसमे एक साल के कोर्स का समय 6 – 6 महीने में बाँटा जाएगा ।
इन विषयों का बदलेगा सिलेबस
कॉलेज में अध्ययनरत अलग – अलग विषयों में पढ़ाई करने वाले विषयों में साइंस, सोशल साइंस व कॉमर्स का सिलेबस बदलने वाली है । जिसके अंतर्गत 11 विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, जूलॉजी, जियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, बॉटनी, बायोटेक, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेस्ट्री एंड वाइल्ड लाइफ, कंप्यूटर साइंस के सिलेबस में बदलाव किया जायेगा । साथ ही आर्ट्स में इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, हिस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पॉलिटिक्स, जियोग्राफी, होम साइंस, साइकोलोजी, इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत व फिलोसोफी जैसे विषय शामिल है । जिसके लिए विषयवार कमेटी बनाई जाएगी ।
इस तरह से नई शिक्षा नीति के अनुसार 100 नंबर के पेपर में 10 नंबर इंटरनल के या बढ़ोतरी करके 20 या 30 नंबर का दिया जायेगा ।