December 8, 2024

फार्मेसी विभाग द्वारा न्यू स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का हुआ आयोजन….

0

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग के न्यू स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स समारोह “ओस्लावा” का आयोजन किया गया। समारोह में मंचासीन वि.वि के कुलपति प्रोफेसर एस.के सिंह, कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा, फार्मेसी के प्राध्यापक प्रो. विजय कुमार सिंह और उप-कुलसचिव ने फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित समारोह की सराहना की और नए स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।

समारोह की शुरुवात व स्वागत उद्बोधन से किया । जिसमें प्राध्यापक प्रो. विजय कुमार सिंह ने न्यू विद्यार्थियों को अपने शब्दों से प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आगामी यूनिवर्सिटी के शिक्षा प्राप्ति के 4 वर्ष की मेहनत आपके जीवन के 40 वर्ष का निर्धारन करेगी और इन 4 वर्ष में शिक्षक के साथ आपको अपने सीनियर्स से भी बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।


स्वयं की क्षमता की खोज

माननीय कुलपति प्रो. एस. के सिंह ने फार्मेसी विभाग द्वारा नए आने वाले छात्रों के लिए पहली बार इस प्रकार के आयोजन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी विश्वविद्यालय जीवन में प्रवेश कर रहे हैं, यह स्वयं की खोज और प्रभाव की यात्रा की शुरुआत है और सबसे महत्वपूर्ण अपनी स्वयं की क्षमता की खोज है जो विद्यार्थीयों को जीवन की नई चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगी।

नए व पुराने छात्रों को करवाया परिचय

एस.आर.यू के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों से जीवन में सफलता को प्राप्त करने हेतु समर्पण, सीमांतर, अनुशासन और निर्धारण का विस्तार पूर्वक निर्वहन करने की बात कही और सभी नवीनतम विद्यार्थियों का यूनिवर्सिटी में स्वागत कर उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

फ्रेशर्स पार्टी में सभी विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति एवं कुलसचिव द्वार दिए गए उपदेशो को हमेशा  निर्वहन करने को स्वीकार और मंच के माध्यम से नए और पुराने छात्रों ने परिचय के माध्यम से एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाई-चारा और स्नेह का परिचय दिया। नए विद्यार्थियों ने बॉलीवुड मिक्स और छत्तीसगढ़ी गानों में किया डांस और अनेक प्रकार के गेम्स में जीते अनेक पुरुस्कार और सेल्फी जोन में सभी ने सीनियर्स और शिक्षकों के साथ कैप्चर किये स्पेशल मोमेंट्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े