December 8, 2024

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन, भारतीय गणित की प्रासंगिकता और रामानुजन के योगदान पर ऑनलाइन लेक्चर…

0

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के गणितीय अवदानों को उल्लेखित करने के लिए भारतीय गणित की प्रासंगिकता और रामानुजन का योगदान विषय पर ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया. मुख्य वक्ता शासकीय महाविद्यालय, मनावर, धार (म. प्र.) के गणित विभग की विभागाध्यक्षा डॉ. प्रगति जैन थी. जिन्होंने भारतीय गणित के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी श्रोताओ के साथ साझा की. उन्होंने बताया की भारतीय गणितज्ञों ने ही शुन्य, स्थानीय मान, घातांक, लघुगणक, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, अनंत आदि के महतवपूर्ण नियम प्रतिपादित किये है.

 



Read More:-SRI: नर्सिंग रायपुर में ” अभिनंदन 2022 कार्यक्रम, सीनियर्स ने किया जूनियर्स का शानदार स्वागत-अभिनंदन…

उन्होंने कहा की रामानुजन ने नंबर थ्योरी में बहुत योगदान दिया है. रामानुजन के मैजिक स्क्वायर और टैक्सी कैब नंबर (1729) की विशेषताओं के बारे में भी रोचक जानकारी प्रदान की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की नविन शिक्षा निति 2020 में भारतीय गणित विषय को अनिवार्य किया गया है यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है. इससे भारतीय गणित और भारतीय मनीषियों को एक नई पहचान मिलेगी.


इस अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो एस. के. सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने भारतीय गणित की प्रासंगिकता और रामानुजन का योगदान विषय पर ऑनलाइन लेक्चर के लिए शुभकामनाएं प्रषित की…

Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के एचओडी डॉ. क्रांति कुमार देवांगन 8वीं विश्व कांग्रेस डब्ल्यूसीसीआरटी-2023 में हुए आमंत्रित, जर्मनी में करेंगे दर्शकों को संबोधित…


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े