September 17, 2024

LOKSABHA CHUNAV 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए 292 सीटों के साथ बनाएगी सरकार…

0

LOKSABHA CHUNAV 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को मतगणना के बाद सामने आया। जिसमे एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला। एनडीए 543 में से 292 सीटें मिली हैं वहीं इंडी गठबंधन ने 230 सीटों पर कब्जा किया है। एनडीए की फिर से सरकार बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के स्थानीय और बाहरी होने का मुद्दा छाया रहा। जिसके लिए सबसे पहले यह आवाज कोरबा से उठी, जब भाजपा की नेत्री सरोज पांडेय को दुर्ग की जगह कोरबा से चुनावी मैदान में उतारा गया।

जाने – माने नेताओं की हुई हार

चुनावी जंग में कांग्रेस ने भी दुर्ग के कद्दावर नेताओं को सामाजिक समीकरण साधने के लिए दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में उतार दिया था। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रयोग को मतदाताओं ने स्वीकार नहीं किया और बाहर का रास्ता दिखा दिया। भाजपा की नेत्री सरोज पांडेय कोरबा से हार गईं और इसी तरह कांग्रेस के चार नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डा. शिव डहरिया और विधायक देवेंद्र सिंह यादव को हार का सामना करना पड़ा।


मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से जीते चुनाव

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव जीते। हालांकि, 2014 और 2019 की तुलना में इस बार की उनकी जीत सबसे छोटी रही। बीते दो चुनावों में तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अजय राय ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया। पीएम मोदी ने ये चुनाव 1.52 लाख वोटों के अंतर से जीता। जबकि, पिछली बार उनकी जीत का अंतर 4.79 लाख वोटों का रहा था। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो लगातार तीसरी बार सत्ता में आए है।

भाजपा की तीन महिलाओं की भी रही दावेदारी

बीजेपी की ओर से महिला उम्मीदवारों ने फिर से कांग्रेस के उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया है।  जिसमे बीजेपी की टिकट में से तीन में से दो महिलाये सांसद चुनी गयी । वहीं कांग्रेस की दो में से एक महिला उम्मीदवार सांसद बनने में सफल हो पाई। बीते चुनावों में भाजपा महिला उम्मीदवारों का सक्सेस रेट कांग्रेस की उम्मीदवारों से चार गुना अच्छा रहा है। जिसमे जांजगीर चांपा प्रदेश की एकमात्र सीट है जिसने चार चुनावो में सबसे ज्यादा 4 महिला सांसद दिए है ।

छत्तीसगढ़ में खिला कमल

लोकसभा की सीटों में 11 सीटें छत्तीसगढ़ की रही जिसके परिणाम भी 4 जून को ही जारी किये गये । जिसमें बीजेपी की 10 सीट तो कांग्रेस की 1 सीट पर दावेदारी रही । जिसमे रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल ने 5,75,285 वोटो से जीत हासिल किया । साथ ही महेश कश्यप बीजेपी उम्मीदवार ने 55 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज कराया है। इस चुनाव में कुछ जाने – माने नेताओं को हार का सामना भी करना पड़ा ।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े