जापान के छात्र ने कम उम्र में किया गिनीज बुक का खिताब अपने नाम, बनाया दुनिया का सबसे छोटा ‘मानवीय रोबोट’…
जापान। नागोया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर में पढ़ाई करने वाले छात्र तात्सुहिको मित्सुया ने दुनिया का सबसे छोटा ह्यूमनॉइड (मानवीय) रोबोट बनाकर गिनीज बुक का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि यह ह्यूमनॉइड रोबोट दिखने में बिलकुल मानव शरीर जैसा लगता है। तात्सुहिको के विश्व रिकॉर्ड वाले रोबोट की ऊंचाई महज 57.676 मिमी. (2.27 इंच) है, जो पिछले रिकॉर्ड धारक के ह्यूमनॉइड रोबोट से काफी कम है।
10 की उम्र में बनाया था अपना पहला रोबोट
रोबोट में तात्सुहिको की रुचि काफी कम उम्र से ही रही है। जो वर्तमान में क्रॉलर रोबोट के मॉड्यूलराइजेशन पर शोध कर रहे हैं। जब पहला ह्यूमनॉइड रोबोट बनाया तब वो हाथ-पैर हिलाने वाला एक साधारण रोबोट था। जिसके बाद से तात्सुहिको ने अपने घर पर रोबोट बनाना जारी रखा, लेकिन हाई स्कूल में दाखिल होने के बाद उन्हें रोबोट बनाना रोकना पड़ा।
इस रिकॉर्ड के लिए किया लगातार प्रयास
तात्सुहिको ने जब विश्वविद्यालय में प्रवेश किया तो दोबारा से रोबोट बनाना शुरू कर दिया, फिर एक समाचार लेख देखा, जिसने उन्हें गिनीज विश्व रिकॉर्ड के प्रयास के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद उन्होंने खुद का सबसे छोटा रोबोट बनाने पर काम किया। उनके शुरुआत के रोबोट में मोटरों की बजाय SMA एक्चुएटर्स थे, जिससे रोबोट की गति धीमी हो गई।
हालांकि, तात्सुहिको ने हार नहीं मानी और तीसरी बारी में एक बेहतरीन ह्यूमनॉइड रोबोट बना दिया।
रोबोट ने कुछ ही सेकंड में 100 मीटर तक दौड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
पिछले साल दक्षिण कोरिया के डेजियॉन स्थित कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KAIST) में डायनेमिक रोबोट कंट्रोल एंड डिजाइन लेबोरेटरी ने हाउंड नामक 4 पैरों वाला एक रोबोट बनाया था। इस रोबोट ने दिसंबर, 2023 में 100 मीटर की दौड़ में सबसे तेज दौड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। हाउंड ने 18.12 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से 19.87 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की थी।
ह्यूमनॉइड रोबोट की बनावट
बता दें कि इस सबसे छोटे ‘ह्यूमन रोबोट’ बनाकर गिनीज रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो दिखने में मानव शरीर जैसा लगता है। इस विश्व रिकॉर्ड वाले रोबोट की ऊंचाई महज 57.676 मिमी. है । इसे बनाने वाले मित्सुया, नागोया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में PG के स्टूडेंट हैं।
इन्हें भी पढ़े : नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च के 24वें स्थापना दिवस पर अंटार्कटिका में स्थापित किया गया भारतीय डाकघर की तीसरी शाखा…