जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन…
जगदलपुर। जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रवि जैन व प्राचार्य रविताश पीटर ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सतर्क जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कराई गए स्लोगन, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। एनएमडीसी के अधिकारियो द्वारा निबंध प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग 3rd ईयर की स्टूडेंट श्वेता को प्रथम पुरस्कार, उर्मिला नाग को द्वितीय पुरस्कार व ख्याति ठाकुर तृतीय पुरस्कार को दिया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता मे जी एन एम 3rd ईयर के के. उपेन्द्र को प्रथम पुरस्कार, प्रेमबती को द्वितीय पुरस्कार व सविता को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के लिए बीएससी नर्सिंग 3rd ईयर की स्टूडेंट श्वेता को प्रथम पुरस्कार , उर्मिला नाग द्वितीय पुरस्कार व तृतीय पुरस्कार आयशा को दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में एनएमडीसी अधिकारी, कॉलेज के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रवि जैन व प्राचार्य रविताश पीटर ने सभी बच्चों को सराहा और उन्हें इसी प्रकार आगे बढ़ने सीख दी।