श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग शहडोल के छात्रों ने चलाया जागरूकता अभियान…
शहडोल | विश्व एड्स दिवस पर श्री रावतपुरा नर्सिंग कॉलेज शहडोल के छात्राओं द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में एक जागरूकता अभियान चलाया गया.
कार्यक्रम सुबह 8:30 से 12:30 तक स्किट के माध्यम से चला और वहां मौजूद अधिकारियों मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल कॉलेज में पदस्थ सभी कर्मचारियों के साथ एडमिट मरीजों और उनके अभिभावकों को एड्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया.
इस सफल आयोजन के लिए मेडिकल कॉलेज के डीन ने रावतपुरा नर्सिंग कॉलेज के टीचर, प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं को उनकी सहभागिता एवं जागरूकता के लिए धन्यवाद प्रेषित किया.
श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक होने की अपील की साथ ही सभी शिक्षकों और छात्रों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी.
Read More : CPL -T20 में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय की दो होनहार छात्रा हुई चयनित…