श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया की मतदान क्यों है जरुरी?
कुम्हारी। परम पूज्य श्री महाराज जी के आशीर्वाद से एवं संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के.उपाध्याय के मार्गदर्शन में श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी में NSS की गतिविधिाँ आयोजित कराई गई । NSS की गतिविधियों के तहत ग्राम पहांडा में चुनाव जागरूकता रैली (मतदाता जागरुकता रैली) का आयोजन कराया गया। जिसमें लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया ताकि लोग अपने अधिकार को जाने और उसका उपयोग करे।
जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया है, और साथ ही छात्रों ने गाँव के स्थानीय लोगों से बातचीत कर मतदान के बारे में उनकी क्या सोच है ये जाना और गाँव पहंडा के पास के स्कूल परिसर में छोटी-छोटी गतिविधियाँ भी आयोजित की, तत्पश्चात आयोजन का समापन की गया।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।