श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर के प्रबंधन एवं वाणिज्य संकाय द्वारा अडानी पावर उद्योग का किया गया औद्योगिक भ्रमण…
SRU: प्रबंधन एवं वाणिज्य संकाय द्वारा औद्योगिक भ्रमण का आयोजन 18 अप्रैल 2024 तिल्दा स्थित अडानी पावर उद्योग में किया गया,इस भ्रमण का उद्देश्य एमबीए,बीबीए, बीकॉम के विद्यार्थियों को प्रोडक्शन ओप्रेसशन्स मैनेजमेंट,कंट्रोल सिस्टम मैनेजमेंट, स्मूथ फंक्शनिंग इन क्रिटीकल कंडीशन से संबधित संचालन और प्रक्रियाओं से परिचित कराना था।
विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन में इनिशियल लेवल की प्लानिंग, एक्जयुकुशन फंक्शनिंग के महत्त्व को समझा उत्पादन और सेफ्टी पैरामीटर के बारे में जानकारी प्राप्त की। हाइली टेक्निकल अपग्रेडेड सिस्टम में आये बदलाव मैनेजमेंट के डिफरेंट लेवल में कार्यो का संचालन और उनमें ग्राउंड लेवल पर आए बदलाव की जानकारी प्राप्त कर वर्तमान में उनके इंप्लीमेंटेशन को जाना और समझा।
इस औद्योगिक भ्रमण में प्रबंधन विभाग से आकाश शर्मा और वाणिज्य विभाग से स्तुति सिंह ने औद्योगिक भ्रमण में डिफ्रेंट लेवल ऑफ़ मैनेजमेंट फंक्शन और ग्राउंड लेवल प्रोडक्शन ऑपरेशन्स मैनेजमेंट से संबंधित स्मूथ फंक्शन प्रक्रियाओं की बारीकियों से अध्ययन किया।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एस.के सिंह ने विद्यार्थियों से औद्योगिक भ्रमण से प्राप्त किये ज्ञान को अपनी कार्यशैली में जोड़ने पर बल दिया एवं कुलसचिव डॉ .सौरभ कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों से औद्योगिक भ्रमण आदि के माध्यम से अनवरत सिखने की प्रेरणा दी ।