January 19, 2025

भारतीय रेलवे: स्‍पेशल ट्रेनों की हुई शुरुआत, महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान के यत्रियों के सकते हैं स्पेशल सेवा…

0

भारतीय रेलवे ने त्‍योहार के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला क‍िया है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से बांद्रा टर्म‍िनस-भगत की कोठी-बोरीवली एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा की शुरुआत की है. इसकी शुरूआत 12 अगस्‍त से ब्रांदा टर्म‍िनस से होगी, ज‍िससे यात्र‍ियों का सफर बेहद आरामदायक हो सकेगा। उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे प्रवक्‍ता कैप्टन शश‍ि क‍िरण का कहना है कि ट्रेनों में यात्र‍ियों की हज़ारो में भीड़ हज़ारो में होने के कारण स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके ल‍िए बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) का संचालन हो रहा है।

Read More:-“लाल सिंह चड्ढा” फिल्म पर वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने दिया रिव्यू , आमिर खान ने लिखा कैप्शन…

देंखे ये रहेगी रेलसेवा- 09035, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 12 अगस्‍त को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.15 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09036, भगत की कोठी-बोरीवली एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 13 अगस्‍त को भगत की कोठी से 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.30 बजे बोरीवली पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पाटन, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदड़ी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे।


Read More:-छत्तीसगढ़: रायगढ़ में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, मालगाड़ी और रेल इंजन की जोरदार टक्कर…


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े