आईपीएल में छत्तीसगढ़ के शशांक ने धुँआधार पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस को हराया 3 विकेट से…
गुजरात । इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के रोमांचाक 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस के साथ हुआ। दोनों ही टीम जीत के लिए के एक – दूसरे से भिड़ते नजर आये । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने 29 बॉल पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली। इसी के साथ आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक बनाया।
शशांक सिंह का आईपीएल तक का सफर
शशांक सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिसका जन्म 21 नवंबर 1991 को हुआ है। जो छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं.अपनी लिस्ट ए में पदार्पण 10 दिसंबर 2015 को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में किया। फरवरी 2017 में उन्हें 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने 10 लाख में खरीदा था। दिसंबर 2018 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स द्वारा 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ी की नीलामी में खरीदा गया था। 9 दिसंबर 2019 को छत्तीसगढ़ के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। इस प्रकार से अपने क्रिकेट के सफ़र में बने रहने के साथ ही इस बार आईपीएल में पंजाब ने शशांक सिंह को खरीदा ।
राहुल तेवतिया ने भी खेले तूफानी पारी
गुजरात टाइटंस के ऋद्धिमान साहा केवल 11 रन बना पाए। केन विलियमसन ने काफी समय बाद आईपीएल में कोई मैच खेला, जो 22 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साई सुदर्शन की 19 गेंद में 33 रन की तेजतर्रार पारी रही। जिसने बार फिर प्रभावित किया। दूसरे छोर से कप्तान शुभमन गिल लगातार गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे, जिन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 48 गेंद में 89 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं अंतिम ओवरों में राहुल तेवतिया ने 8 गेंद में 23 रन जड़े। इसी के साथ तूफानी पारी खेलते हुए गुजरात को 199 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
पंजाब किंग्स ने मैच को 3 विकेट से जीता
शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की। धवन केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जॉनी बेयरस्टो ने काफी अच्छी पारी खेली, लेकिन नूर अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। जिसमें 13 गेंद में 22 रन बनाए। जिसमें प्रभसिमरन सिंह को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन नूर अहमद ने उन्हें भी 35 रन के स्कोर पर चलता किया। टीम लगातार विकेट गंवा रही थी, लेकिन एक छोर से शशांक सिंह डटे हुए थे। उन्होंने टीम की मैच में वापसी करवाते हुए 29 गेंद में 61 रन की पारी खेलकर पंजाब की जीत में अहम योगदान दिया।आशुतोष शर्मा ने 17 गेंद में 31 रन की तूफानी पारी खेली।
पंजाब किंग्स का स्कोर 15वें ओवर के बाद भी 5 विकेट पर 138 रन ही रहा । राशिद खान द्वारा डाले गए 16वें ओवर में 15 रन आए, लेकिन उन्होंने जितेश को आउट भी किया। मोहित शर्मा ने अगले ओवर में केवल 6 रन दिए, जिससे आखिरी 3 ओवर में 41 रन की जरूरत थी। गुजरात के गेंदबाजो ने अगले 2 ओवरों में 34 रन दे दिए, इसी के साथ ही आखिरी ओवर में पंजाब को मात्र 7 रन की जरूरत थी। अंतिम ओवर भी रोमांच से भरा रहा, लेकिन एक गेंद शेष रहने के बाद भी पंजाब ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया।
पंजाब ने आईपीएल के मौजूदा सीजन की दूसरी जीत हासिल की
शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों से 61 रनों की पारी खेलकर पंजाब किंग्स जीत दिलाई। पंजाब की आईपीएल के मौजूदा सीजन में चार मैचों में यह दूसरी जीत है। पंजाब को इससे पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने विपरीत परिस्थितियों से उबर कर गुजरात को उसके होम ग्राउंड पर मात दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के 48 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों के दम पर चार विकेट पर 199 रन बनाए थे। लेकिन शशांक व इंपैक्ट सब के तौर पर मैदान में उतरे आशुतोष शर्मा ने टीम की मैच में वापसी कराई। इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से पंजाब ने एक गेंद शेष रहते सात विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की। पंजाब ने इस सीजन का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया।