September 17, 2024

श्री रावतपुरा सरकार संस्था द्वारा आरी में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का भव्य आयोजन…

0

झांसी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन आरी, झांसी के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण को जागरूक करने व विधिक जानकारी के उद्देश्य से ग्राम आरी में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथियों के रूप में बुंदेलखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.के.रॉय, विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो.एल.सी.साहू, पूर्व विधि विभागाध्यक्ष प्रो. डी.पी.गुप्ता ( रिटायर्ड ) कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजेंद्र प्रसाद व श्री रावतपुरा सरकार संस्थान झांसी प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र सिंह रहें।

साथ ही बुंदेलखंड कॉलेज झांसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.राधिका सिंह, डॉ.संजीव शेखर सिंह,डॉ.आदित्य कुमार, डॉ.अजय प्रजापति, डॉ.अजीत गुप्ता, डॉ. विकास कटियार एवं ग्राम प्रधान आरी नीलम तोमर की उपस्थिति में विधि प्रकोष्ठ के छात्र – छात्राओं ने सर्वप्रथम ग्राम आरी में घर- घर जाकर के ग्रामीण जनमानस मुख्य रूप से महिलाओं को जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ने के लिए कहा । साथ ही  लिखित सर्वे के माध्यम से ग्रामीण स्तर को जाना, जिसमे ग्रामीणों  को एक जिम्मेदार नागरिक के मौलिक कर्तव्य एवं मौलिक अधिकारों को बताया ।


कार्यक्रम का शुभांरभ व आतिथ्य सत्कार

कार्यक्रम के शुभांरभ में संस्थानिक रीति अनुसार देवपूजन, महाराज श्री के चरणों पर पुष्प अर्पण करने के साथ हुआ जिसके पश्चात् श्री रावतपुरा सरकार संस्थान के शिक्षा संकाय के सभागार में समस्त गणमान्य पदाधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित हुये, जिसके उपरांत आतिथ्य सत्कार एवं गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न भेंट करके किया गया। कार्यक्रम में बुंदेलखंड कालेज प्राचार्य, विभागाध्यक्ष एवं पूर्व विभागाध्यक्ष  के द्वारा विधि संकाय के छात्र – छात्राओ को एक आदर्श विधिक सलाहकार के बारे में बताया गया ।

अपने संबोधन के क्रम में कहा कि विधिवेत्ता होने का अर्थ केवल धनोपार्जन नही अपितु अपने ज्ञान से लोगों को, ग्रामीणजनों को लाभान्वित करना है जिससे समाज की अंतिम व्यक्ति तक  इस देश के उत्थान में योगदान देने के उद्देश्य में आगे रहे।

आदर्श नागरिक बनाने हेतु अग्रसर रहें

कार्यक्रम में विधिक छात्र – छात्राओ को संबोधित करते हुये श्री रावतपुरा सरकार प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र सिंह ने कहा एक सच्चे एवं कर्तव्यनिष्ठ विधिवेत्ता का कर्तव्य हैं कि धन से बिना प्रभावित हुये समाज में न्याय हेतु संकल्पबद्ध होकर के कार्य करना चाहिये । जिससे प्रत्येक नागरिक स्वयं को एक आदर्श नागरिक बनाने हेतु अग्रसर होगा। साथ ही ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुये कहा कि अपराध एवं कुरीतियों को समाप्त करने में समाज सुधारक व उनके प्रयास में आगे आये व भविष्य में भी आयेंगे परंतु अपराध, कुरीतियां एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयां तब तक नही मिट सकती जब तक कि प्रत्येक नागरिक कानून के सहायक ना बने क्योंकि समाज में परिवर्तन लाने से पूर्व स्वयं के घर में परिवर्तन लाना होगा।

नाटक के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता सन्देश

मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नाटक का आयोजन भी किया गया। जिसमें समाज को संदेश दिया कि चंद रूपयों, नशे, जाति पाति को देखे बिना ही मतदान करें । जिससे आप सभी का आगामी भविष्य एवं देश सुरक्षित हाथों मे हो जिससे देश के साथ – साथ आपकी स्वयं की भी तरक्की भी निर्धारित हो सकें ।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं, ग्रामीणजन एवं गणमान्य अतिथिगणों के आभार भेंट करने की श्रृंखला में संस्थान प्रबंधक ने कहा कि आगामी समय हेतु मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि बुंदेलखंड कॉलेज द्वारा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जारी रहेगा । जिससे नागरिकों को न्याय प्राप्त करने एवं न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी हेतु मोटी शुल्क के स्थान पर मुफ्त में न्यायिक ज्ञान प्राप्त हो एवं वे सभी स्वयं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सकें और एक आदर्श देश के आदर्श नागरिक बन सकें ।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े