Home Guard Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में होमगार्ड के पदों पर निकली भर्ती, जाने कैसे करे आवेदन?…

छत्तीसगढ़। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए नगर सेना अग्निशमन व आपातकालीन सेवाओं में रूचि रखने वालों के लिए इस विभाग के द्वारा होम गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा की जाएगी। आवेदन शुरु होने की तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गयी है। महिला नगर सैनिकों की नियुक्ति महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्य योजना के तहत छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में की जाएगी। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल साइट firenoc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती में पदों का विवरण
इस भर्ती में होमगार्ड के कुल 2215 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। जिसके लिए नगर सैनिक स्वयं सेवी पुरुष व महिला (जनरल ड्यूटी) के लिए 500 और महिला नगर सैनिकों के 1715 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी ।
आवेदन की अंतिम तिथि
छत्तीसगढ़ में होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 तक रखी गई है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो लास्ट डेट का ध्यान में रखकर अप्लाई करें। इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आयुसीमा 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है। सेरेंडर करने वाले पूर्व नक्सली या नक्सल पीड़ित उम्मीदवारों या उनके परिवार के सदस्यों के लिए उम्र सीमा 45 साल है।
आवेदन के लिए शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जनरल कैटेगरी और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को 300 रुपए और SC-ST को 200 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
चयन की प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवार की ऊंचाई 168 सेमी और सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक पढ़कर भरें।
- जिसमें फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें।