संत श्री रावतपुरा सरकार महाराज श्री का प्राकट्य महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया…

प्राकट्य महोत्सव | सतगुरु श्री रावतपुरा सरकार महाराज श्री के प्राकट्य महोत्सव पर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के हेड ऑफिस के साथ – साथ श्री रावतपुरा सरकार के सभी संस्थानों में प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर अलग -अलग कार्यक्रम किये गये । जिसमे नेत्र जाँच शिविर, वृक्षा रोपण के साथ भंडारा का आयोजन हुआ ।
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के सिटी मुख्यालय रायपुर
प्राकट्य महोत्सव पर भंडारा का आयोजन किया गया । लोक कल्याण ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन डॉ. जे के उपाध्याय के माध्यम से हुआ। भंडारे की शुरुआत सभी स्टाफ के साथ डॉ. जे के उपाध्याय ने महाराज श्री की पूजा से किया गया साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन कुम्हारी
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन कुम्हारी में प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर आँखों की सुरक्षा व देखभाल के लिए कैंपस में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी शुरुवात महाराज श्री के समक्ष पूजा-अर्चना करके नेत्र शिविर की शुरुवात की गयी। जिसमें कैंपस के स्टाफ, अध्ययनरत छात्रों व श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी के छात्रों का भी नेत्र जाँच किया गया । कुम्हारी कैम्पस में महाराज श्री के जन्मोत्सव को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर कॉलेज परिसर में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी स्टाफ और कर्मचारी बढ़-चढ़कर शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत निशुल्क नेत्र जांच शिविर से हुई, जिसमें कई लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और कर्मचारियों ने मिलकर कॉलेज परिसर में कई पौधे लगाए, पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। धार्मिक माहौल को और अधिक पवित्र बनाने के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने भक्ति भाव से भाग लिया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्रों और कर्मचारियों ने रक्तदान कर समाज सेवा में अपना योगदान दिया।
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग जगदलपुर
जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग जगदलपुर में सद्गुरु श्री रावतपुरा सरकार महाराज श्री के प्राकट्य महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे प्रातः 10 बजे कॉलेज कैंपस में वृक्षारोपण किया गया। उसके बाद सद्गुरु के पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंत में शिक्षकों के द्वारा केक कट कर व सभी को प्रसाद वितरण किया गया ।
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग शहडोल
सतगुरु श्री रावतपुरा सरकार महाराज श्री के प्राकट्य दिवस पर नर्सिंग कॉलेज शहडोल के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात निर्माणाधीन भवन में वृक्षारोपण करके किया गया । उसके पश्चात सद्गुरु के पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सभागार में किया गया । कार्यक्रम के अंत में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण कर किया जाएगा।
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सागर
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सागर केंपस में श्री रावतपुरा सरकार महाराज श्री के प्राकट्य महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः सर्वप्रथम प्रार्थना उसके बाद सुंदरकांड वृक्षारोपण एवं प्रसादी वितरण किया गया।
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग महाराजपुर मंडला
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग महाराजपुर मंडला में आज परम पूज्य महाराज श्री के अवतरण दिवस पर सर्वप्रथम सभी स्टाफ ने मिलकर वृक्षारोपण किया, उसके बाद दोपहर 12 बजे कन्या भोजन करवाया गया फिर दो बजे से पांच बजे तक सुंदर काण्ड पाठ हुआ उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया ।
बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर
बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर ( छ.ग.) में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य रविशंकर महाराज श्री “श्री रावतपुरा सरकार ” का अवतरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देव पूजन, सरस्वती वंदना एवं अतिथि सत्कार से किया गया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय,बिलासपुर की अधिवक्ता संगीता मिश्रा भी उपस्थित रहीं। गायत्री परिवार से पधारे पुरोहितों द्वारा सुंदरकांड का पाठ,दीप यज्ञ एवं वृक्षारोपण किया गया। सभी अधिकारी,कर्मचारी एवं छात्र- छात्राऐं श्रद्धा एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम के सहभागी बन महाराज श्री के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशंस आरी झांसी
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परमपूज्य रविशंकर महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” के प्राकट्योत्सव के साथ संस्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संस्थान में समस्त स्टॉफ एवं संस्थानिक छात्र छात्राओं की उपस्थिति में मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित समस्त स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा देव पूजन कर परमपूज्य महाराज श्री के चित्र पर तिलक चंदन, पुष्प आदि अर्पित कर स्तुति एवं भजन गायन कर किया गया , जिसके उपरांत संस्थान प्रबंधक द्वारा महाराज श्री के प्राकट्य दिवस की शुभकामनाये उपस्थित समस्त को प्रेषित की गयी, शुभकामनाओं के संचार में उन्होंने कहा परमपूज्य गुरूदेव का इस धरा में आगमन जनकल्याण एवं समाजसेवा के लिये हुआ हैं जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम आरी एवं उनके द्वारा ग्राम के उत्थान हेतु नित्य नवीन प्रयास हैं। कार्यक्रम में द्वितीय चरण अर्थात वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्थान प्रागंण में 51 फलदार वृक्षो को रोपित करके धरा को अंलकृत करने का अनूठा कार्य करके गुरूदेव के प्राकट्य दिवस एवं स्थापना दिवस पर धरा को यह उपहार दिया गया।
श्री रावतपुरा सरकार संस्थान चित्रकूट, सतना
श्री रावतपुरा सरकार संस्थान चित्रकूट जिला सतना म0प्र0 में रवि शंकर महाराज श्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे वृहद् वृक्षारोपण का कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जस्टिस सौरभ गोस्वामी सिविल जज, चित्रकूट कोर्ट (म0 प्र0) एवं प्रो शिशिर पाण्डेय, उप कुलपति, जगद्गुरू विकलांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट द्वारा वृक्षारोपण किया गया। संस्थान के निदेशक रामपाल कौरव एवं संस्थान से सभी कर्मचारी व छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण मे आम, जामुन आदि की पौधे लगाए गए। तत्पश्चात संध्या समय संस्थान के सभी कर्मचारी, छात्र एवं भक्तो द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड, माँ महालक्ष्मी लक्ष्य अर्चन एवं संत भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सभी भक्तो एवं कर्मचारियो द्वारा भी भोजन प्रसाद ग्रहण किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक रामपाल कौरव की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशंस, जबलपुर
कार्यक्रम का शुभारंभ कैंपस में विराजित “प्रथमेश” श्री गणेश का अभिषेक, पूजन, अथर्वशीर्ष हवन एवं सामूहिक आरती द्वारा किया गया। तदोपरांत निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे उत्कृष्ट दंत विशेषज्ञों की टीम द्वारा चेकअप तथा परामर्श प्रदान किया गया। मुख्य रूप से डॉ अंकिता राय ने विशेष सहयोग किया। इसी क्रम में सहजपुर की महिला भजन मंडली द्वारा सुंदर कांड पाठ एवं भजन की प्रस्तुति की गई।
उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ में माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम में आये अतिथियों का सम्मान कर परम पूज्य महाराज श्री के देश, समाज निराश्रितों हेतु बहुआयामी अद्वितीय विचारों एवं प्रयासों के तारतम्य में उत्तम स्वास्थ्य एवं श्रेष्ठतम शिक्षा हेतु श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के माध्यम से चलाये जा रहे सेवा के कल्पवृक्ष में जुड़े प्रकल्पों की जानकारी केम्पस प्रशासन द्वारा दी गई।
मुख्य अतिथि के रूप में मूकबधिर दिव्यांग छात्रों को शिक्षा प्रदान कर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले अन्धमुख पाठशाला के प्राचार्य
सुरेश चंद्र यादव व रामराजन तिवारी ( विशिष्ट शिक्षक) का सम्मान किया गया। पैरामेडिकल व फार्मेसी छात्रों द्वारा मावा के केक कांटकर वितरण कर , डायरेक्टर जबलपुर डॉ पी कुमार, फार्मेसी संकाय प्राचार्य डॉ नीलेश द्विवेदी एवं समस्त शैक्षणिक / अशैक्षणिक स्टाफ़ एवं पीआर टीम द्वारा फलदार पौधों से कैंपस सीमा में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में भंडारा प्रसादी वितरण कर आयोजन को समापन की ओर ले जाया गया।
प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर लोक कल्याण ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन डॉ. जे के उपाध्याय ने ट्रस्ट मुख्यालय में सभी स्टाफ के साथ महाराज श्री की पूजा कर सभी को शुभकामनाएँ दिए ।