महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का परचम पूरे विश्व में लहराया…
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम ने एएसबीसी एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पूनम ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का परचम पूरे विश्व में लहराया है। यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 7 मई तक कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर के अकाउंट विभाग में अकाउंट असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है । इसके पहले भी पूनम कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में देश एवं भारतीय रेलवे का परचम लहरा चुकी है ।
भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए किया प्रोत्साहित
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। इसी का ही परिणाम है कि आज विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी देश एवं भारतीय रेलवे के साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रोशन कर रहे है । अंतराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
पूनम ने गोल्ड मेडल पर किया कब्ज़ा
कजाकिस्तान के अस्ताना में यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 27 अप्रैल से 7 मई 2024 तक आयोजित हुई। जिसमे बिलासपुर की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम ने यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल पर जीता। पूनम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अकाउंट विभाग में काम करते करते ही चैंपियनशिप की तैयारी की। पूनम ने इसके पहले भी कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बाक्सिंग प्रतियोगिताओं में देश, प्रदेश और भारतीय रेलवे का परचम लहराया है।
एएसबीसी एशियन अंडर-22 और यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की ओर से पूनम ने प्रतिनिधित्व किया। पूनम को रेलवे की ओर से भी उनके खेल को जारी रखने के लिए सहयोग किया। उनकी उपलब्धि पर बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी देखे : आईपीएल में छत्तीसगढ़ के शशांक ने धुँआधार पारी खेलते हुए गुजरात टाइटंस को हराया 3 विकेट से…