श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल…
SRU : एस.आर .यू द्वारा विभिन्न ज्वलंत विषयों पर प्रारंभिक अध्ययन कर शोध किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ऋषि जायसवाल के मार्गदर्शन में उनके शोधार्थी प्रिंस जैन द्वारा “एस्टीमेशन ऑफ़ काइनेटिक पैरामीटर्स एंड स्पेक्ट्रोस्कोपिक एनालिसिस ऑफ़ डिस्प्रोसियम एक्टिवेटिड कैल्शियम सिलिकेट फॉस्फर“ का शोध किया गया । इस शोध का प्रकाशन अंतराष्ट्रीय स्तर के जर्नल “जर्नल ऑफ़ एप्लाइड स्पेक्ट्रोस्कोपी” में हुआ। यह जर्नल एस.सी.आई लिस्टेड है। इस शोध में देश के विभिन्न शैक्षिणिक संस्था के डॉ. विकास दुबे, कंचन तिवारी, एम तनुज कुमार एवं डॉ.एमसी राव का भी सहयोग रहा है।
डिस्प्रोसियम एक्टिवेटिड कैल्शियम सिलिकेट फॉस्फर
इस शोध में “डिस्प्रोसियम एक्टिवेटिड कैल्शियम सिलिकेट फॉस्फर” विकसित किया गया। जिसके उपयोग से एल.ई.डी बल्ब की प्रकाशन क्षमता में वृद्धि होगी तथा कम वोल्टेज वाले एल.ई.डी बल्ब से अधिक प्रकाश प्राप्त होगा। यूनिवर्सिटी द्वारा इस शोध से आम व्यक्ति को लाभ मिल सकता है एवं एल.ई.डी बल्ब का उपयोग कम खर्च में कर सकते है।
यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस. के सिंह, कुलसचिव डॉ.सौरभ शर्मा ने सह-प्राध्यापक डॉ. ऋषि जायसवाल के मार्गदर्शन में शोधार्थी प्रिंस जैन द्वारा किये गए शोध से यूनिवर्सिटी को गौरवान्वित करने की बधाई दी।