डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में हुआ साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन…
अंबिकापुर। रामानुजगंज में 27 जुलाई को डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में वाद विज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता (साइंस क्विज) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में काका लारंग साय डिग्री कालेज, रामानुजगंज के प्राचार्या आर. बी. सोनवानी उपस्थित हुए। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, दो वर्गों जूनियर एवं सीनियर सेक्शन में हाउस के आधार पर आयोजित की गई जिसमें सीनियर सेक्शन में अरविंदो हाउस एवं जूनियर सेक्शन में विवेकानंद हाउस विजय घोषित हुआ।
विद्यालय कैंपस में वृक्षारोपण किया
विजय हुए छात्र-छात्राओं को सोनवानी द्वारा बधाई के साथ साथ पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीनियर एवं जूनियर प्रतियोगिता में श्रद्धानंद एवम दयानंद हाउस उप विजेता की स्थिति में रहा।प्रतियोगिता के पश्चात सभी छात्र छात्राएं अत्यधिक हर्षित हुए । कार्यक्रम के पश्चात सोनवानी व प्राचार्य द्वारा “एक वृक्ष मां के नाम” कार्यक्रम के तहत विद्यालय कैंपस में वृक्षारोपण किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानेंद्र कुमार वाजपेई ने बताया कि बच्चों की इस प्रकार की गतिविधियां पूरे शैक्षणिक सत्र में निरंतर चलती रहती हैं जिससे बच्चों में उत्साह एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। प्राचार्य ज्ञानेंद्र बाजपेई ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया, जिनमें विकाश कुमार, अमित जैसवाल, जफर अंजुम, दिवाकर दीक्षित व प्रीति शाह की विशेष भूमिका रही।