श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीणा देवी सिंह का लेख “एससीआई इंडेक्सिंग” जर्नल में हुआ प्रकाशित…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीणा देवी सिंह का एससीआई इंडेक्सिंग जर्नल “करंट फ़ार्मास्युटिकल डिज़ाइन” बेंथम साइंस पब्लिशर्स, में एक समीक्षा लेख प्रकाशित हुआ है। जिसका इम्पैक्ट फैक्टर – 3.551 है | समीक्षा लेख का शीर्षक “कैंसर प्रोटिओमिक्स फॉर सेलुलर डिस्फ़न्क्शन : इनसाइट्स एंड ट्रेंड्स” है। उन्होंने इसमें बताया है की प्रोटिओमिक्स विधि से हमें यह जानने में सहायता मिलती है कि किस प्रकार विभिन्न रोग उत्पन्न होते हैं तथा किस प्रकार इनके विरुद्ध कार्य करने के लिए नई औषधियों का निर्माण किया जा सकता है। इस प्रकार प्रोटिओमिक्स का उपयोग किसी रोग से संबंधित प्रोटीन की पहचान करने में किया जा सकता है। डॉ. वीणा देवी सिंह के इस समीक्षा लेख के प्रकाशन पर प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति डॉ. एस.के. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सी रमेशकुमार ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय और एनसीडीईएक्स के बीच हुआ एमओयू, छात्रों को देंगे ट्रेनिंग…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स झाँसी में हुआ द्वितीय दीक्षांत समारोह,डिग्री पाकर खिले छात्रों के चेहरे