जूनियर कॉमनवेल्थ तलवारबाजी प्रतियोगिता में देश की बेटियों ने जीता कांस्य…

जम्मू। जम्मू की छवि शर्मा ने कैडेट और जूनियर कॉमनवेल्थ तलवारबाजी प्रतियोगिता की सेबर गर्ल्स टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च में चल रही प्रतियोगिता में तमिलनाडु से जफरलीन, कर्नाटक की एस तन्वी और दिल्ली से तनिश्या सिंह और छवि ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए देश के लिए कांस्य जीता।
सेबर टीम स्पर्धा मुकाबले में कांस्य पदक के लिए टीम का मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ हुआ। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही। हालांकि भारतीय टीम ने 45-42 के अंतर से मुकाबला जीत कर कांस्य पदक अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था। दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी नजदीकी का रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 45-43 के अंतर से अपने नाम किया
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की अंतरराष्ट्रीय तलवारबाज छवि शर्मा एशियाई कैडेट और जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप में भी भाग ले चुकी हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की तलवारबाजी प्रतियोगिता में भी कई पदक जीते हैं। छवि शर्मा वर्तमान में जम्मू में मोंटेसरी फेंसिंग क्लब में पूर्व अंतरराष्ट्रीय तलवारबाज और स्वर्ण पदक विजेता उज्ज्वल गुप्ता से प्रशिक्षण ले रही हैं।
जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव नुजूहत गुल ने कैडेट और जूनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग प्रतियोगिता में देश के लिए पदक जीतने पर छवि व उनके प्रशिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के पूर्व सदस्य और अंतरराष्ट्रीय रेफरी रशीद अहमद चौधरी, वरिष्ठ कोच रचना जमवाल और शोटू लाल शर्मा ने भी छवि शर्मा के प्रदर्शन की सराहना की।