March 26, 2025

123 यूपीआई फीचर के साथ करे बिना इन्टरनेट के साथ आसानी से पेमेंट…

0
WhatsApp Image 2024-07-16 at 12.14.53 PM (1)

नई दिल्ली। देश के लोगों में जितना स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल बढ़ा है उतने ही लोगों में यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल भी बढ़ता जा रहा है। फिर चाहे वो रोजमर्रा का सामान खरीदना हो या फिर किसी को पैसे भेजने हो हर जगह यूपीआई हमारी मदद करता है। यूपीआई जैसी सुविधा घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है। ज्यादातर लोग यूपीआई पेमेंट करने के लिए पेटीएम, फोन पे, भीम, गूगल पे जैसे यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं जिसमें इंटरनेट की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बटन वाले फोन/फीचर फोन से भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं?

बिना इन्टरनेट पेमेंट का क्या है तरीका ?

एनपीसीआई के मुताबिक फीचर फोन यूजर्स आईवीआर नंबर के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। इसके लिए आपको आईवीआर नंबर (080-45163666, 08045163581 और 6366200200) पर कॉल करना होगा और अपना यूपीआई आईडी वेरीफाई करवानी होगी। अब आपको कॉल पर दी गई निर्देशों को फॉलो करने के बाद अपनी पेमेंट करनी होगी।


  1. सबसे पहले बैंक अकाउंट के साथ जुड़े नंबर से कॉल करना होगा ।
  2. फिर आपसे भाषा का चयन करने को कहा जाएगा, अपनी भाषा चुने ।
  3. इसके बाद आप्शन दिया जाएगा, कि मनी ट्रान्सफर, रिचार्ज के लिए कौन सा बटन दबाना है उसमे से आप्शन चुनना होगा।
  4. इसके बाद जिस भी व्यक्ति को पैसे भेजना है उसका नंबर माँगा जाता है तो उसे दर्ज करे।
  5. उस नंबर को कन्फर्म करने के बाद अमाउंट दर्ज करना होगा ।
  6. आखरी में यूपीआई पिन डालकर पेमेंट कम्पलीट कर लिया जाएगा ।   

UPI की सुविधा 2016 में हुई थी शुरू

साल 2016 में यूपीआई पेमेंट सिस्टम की शुरूआत हुई थी। यूपीआई सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ऑपरेट करती है। यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े