September 17, 2024

यूरो कप में स्पेन की टीम ने इंग्लैंड को हराकर दर्ज किया ऐतिहासिक जीत…

0

नई दिल्ली। यूरो कप के फाइनल मुकाबले में स्पेन की टीम का सामना इंग्लैंड की टीम के साथ हुआ । जिसमे रोमांचक तरीके से खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए नया कमाल कर दिया। टूर्नामेंट के इतिहास में 4 बार इस ट्रॉफी को हासिल करने वाली स्पेन पहली टीम बनी। साथ ही जर्मनी के तीन बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड को स्पेन ने तोड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल में टीम ने 2-1 से जीत दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान बनाया। 12 साल से चले आ रहे इंतजार को खत्म करते हुए टीम ने यूरो चैंपियनशिप जीती। वहीं इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और उसके पहली बार चैंपियन बनने का सपना फिर से चकनाचूर हो गया।

इंग्लैंड का चैंपियन बनने का सपना रह गया अधुरा

स्पेन और इंग्लैंड के बीच यूरो कप 2024 के फाइनल की इंतजार हर किसी को था। इंग्लैंड पहली बार फाइनल जीतकर चैंपियन बन सकती थी तो वहीं स्पेन खिताबी जीत का चौका लगाकर इतिहास रचने के करीब था। टूर्नामेंट का यह मैच जब शुरू हुआ तो आक्रामक खेल दिखाने की जगह दोनों टीम ने धीमी शुरुआत की। पहले हाफ में किसी भी टीम को गोल करने कामयाबी नहीं मिली। दूसरे हाफ में खेल का रोमांच बढ़ा और स्पेन की टीम ने बढ़त हासिल की। खेल के 47वें मिनट में नीको विलियम्स ने इंग्लैंड के खिलाफ गोल दागा।


12 साल का इंतजार हुआ ख़तम

स्पेन की टीम ने साल 2012 में यह खिताब आखिरी बार जीता था। पूरे 12 साल लम्बे इंतजार के बाद टीम को इसे फिर से अपने नाम करने में कामयाबी मिली। इंग्लैंड की टीम 2020 के फाइनल में हारने के बाद यहां ट्रॉफी जीतने का सपना लेकर पहुंची थी लेकिन स्पेन ने उसे हराते हुए फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्पेन की टीम ने 1964, 2008 और 2012 में इस खिताब को जीता था और इसमें इंग्लैंड को हराकर 2024 का यूरोपियन चैम्पियनशिप अपने नाम की। स्पेन 4 बार यूरो कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है। जर्मनी ने इसे तीन बार जीता है जबकि इंग्लैंड की टीम 66 सालों के इतिहास में एक भी बार यह खिताब नहीं जीत पाई है।

ओयारज़ाबल ने तोड़ा इंग्‍लैंड का सपना

स्पेन ने तूफ़ान का सामना किया और 68वें मिनट में आए ओयारज़ाबल ने हमला कर दिया। दूसरे छोर पर अभी भी अधिक नाटक का समय था, क्योंकि स्पेन के गोलकीपर उनाई साइमन ने एक कोने से डेक्लान राइस के हेडर को रोक दिया और दानी ओल्मो ने मार्क गुही के फॉलो-अप को लाइन पर रोक दिया। इंग्लैंड को बराबरी से मिली राहत ज्यादा देर तक टिकी नहीं रह सकी। स्थानापन्न मिकेल ओयारज़ाबल ने निर्धारित समय से चार मिनट पहले स्पेन के लिए विजयी गोल दाग कर इंग्लैंड की उम्मीदों को फिर तोड़ दिया।

रिकॉर्ड जीत के बाद स्पेन के खिलाड़ियों का जश्न

32 साल के स्पैनिश फुटबॉलर दानी कार्वाजल जीत दर्ज करने के बाद भावुक होकर मैदान में गिर पड़े। उनके साथी खिलाड़ियों ने भी जमकर खुशी का इजहार किया। रिकॉर्ड जीत के बाद स्पेन के अन्य फुटबॉलर यामल, मार्क कुकुरेला और दानी ओल्मो दर्शकों के बीच पहुंचे। इन खिलाड़ियों ने स्टेडियम के पूर्वी छोर पर स्पेनिश प्रशंसकों तक के बीच जाकर जीत की खुशी बांटी।

 

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े