January 24, 2025

अजय देवगन की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज…

0

नई दिल्ली । अजय देवगन की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘मैदान’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अजय देवगन के 55वे जन्मदिन पर यह रिलीज किया गया हैं। फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर रिलीज करके अजय ने इस दिन को फैंस के लिए और भी खास बना दिया है। अजय की तरफ से मिले इस सरप्राइज गिफ्ट से फैंस बेहद खुश हैं। ट्रेलर की शुरुआत में प्रियामणि अजय देवगन से कहती हुई नजर आती हैं कि वैसे पूरे इंडिया में किसी को नहीं लगता कि भारतीय फुटबॉल टीम एशियाई खेलों में जीतेगी, पर आपको लगता है। यह सुनकर अजय हां में गर्दन हिलाते हैं। दो मिनट सात सेकंड का पूरा ट्रेलर जबर्दस्त है। इसे देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान ने भी मचाया धमाल

वर्सटाइल एक्टर अजय देवगन साल 2024 में धमाका करने के लिए तैयार हैं। शैतान फिल्म की रिलीज के बाद इस साल की उनकी दूसरी फिल्म मैदान होगी जो कि कुछ ही दिनों में थिएटर्स में एंट्री लेगी। ऐसे में मेकर्स ने मैदान फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसे काफी पसंद किया गया। बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान’ का खात्मा करने वाले एक्टर अजय देवगन अब सैयद अब्दुल रहीम के रोल में लोगों में जज्बा भरते नजर आएंगे।  इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया है।


मैदान’ का की स्टोरी क्या है ?

‘मैदान’ अजय देवगन के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। यह बायोपिक फिल्म है, जिसमें अजय को पहले कभी न देखे जाने वाले अवतार में देखा जाएगा। अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में कई इमोशन सीन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा अजय देवगन के कुछ धांसू डायलॉग हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाले हैं। कम से कम फाइनल ट्रेलर को मिले रिस्पांस को देख ऐसा ही लग रहा है। ‘मैदान’ फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। फिल्म में आपको 1952 से लेकर 1962 की कहानी देखने को मिलने वाली है। सैयद अब्दुल रहीम बने अजय देवगन फुटबॉल मैच में टीम इंडिया को हारते नहीं देखना चाहते हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह अपनी एक टीम बनाते हैं, जिसमें यंगस्टर्स ही जुड़े हैं। उनमें जोश और जज्बा भरने के साथ ही वह ये भी क्लियर कर देते हैं कि दुनियावालों से किसी चीज की उम्मीद न की जाए।  किस तरह सैयद अब्दुल रहीम और उनकी फुटबॉल टीम एशियन गेम्स 1962 के स्वर्ण पदक तक पहुंचेगी इस फिल्म एक्शन, ड्रामा इमोशन देखने को मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े