अगले वित्त वर्ष तक भारत होगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश…
नई दिल्ली। देश के कमजोर निर्यात सहित अलग – अलग बाधाओं को देखते हुए 7 % की आर्थिक विकास दर भारत के लिए बहुत अच्छी विकास दर होगी। आर्थिक सलाहकार परिषद् के सदस्य संजीव सान्याल ने बताया भारत आने वाले समय में 4000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुँच जायेगा। साथ ही आने वाले सत्र तक वित्त वर्ष की शुरुवात के साथ जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा ।
भारत की विकास दर 7 फीसदी रहने का अनुमान
जापान अब 4.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ हमसे थोड़ा ही आगे है। सान्याल ने कहा, “तो, या तो अगले साल की शुरुआत में या आप जानते हैं कि इस साल, हम जापान को पार कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।” जहां एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) और फिच रेटिंग्स ने भारत की विकास दर 7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है, वहीं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), एस&पी ग्लोबल रेटिंग्स और मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 6.8 फीसदी विकास दर का अनुमान लगाया है।
राजकोषीय प्रणाली व मौद्रिक प्रणाली के साथ ना हो खिलवाड़
विकास को समर्थन देने की कोशिश में वित्तीय प्रणाली के साथ खिलवाड़ करने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही कहा, “अपनी राजकोषीय प्रणाली, अपनी मौद्रिक प्रणाली, अपने चालू खाते वगैरह के साथ खिलवाड़ न करें।” रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण पर एक सवाल के जवाब में सान्याल ने कहा कि यह रुपये को कठोर मुद्रा में बदलने के बारे में है। साथ ही कहा अगले दशक में अन्य कई मुद्रा बनाने की है जिसकी मांग भारत में तो हो । साथ ही दुसरे देशो में भी हो ।
इन्हें भी पढ़े : दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बायबैक लाएगी आइफोन कंपनी, जिसमें शेयरो का मूल्यांकन 160 अरब डॉलर…