श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का हर्षोल्लास के साथ पूरा हुआ आयोजन…
कुम्हारी। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के जमाने में सभी पेरेंट्स अपने बच्चों को एक्स्ट्रा स्मार्ट बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करने के लिए समर कैंप्स अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में शिक्षकों व सभी स्टाफ के सहयोग से समर कैंप का आयोजन किया गया ।
अलग – अलग गतिविधियों में बच्चो को किया शामिल
बता दें कि समर कैंप का आयोजन 8 मई से प्रारंभ होकर 17 मई तक चला । जिसकी शुरुवात मुख्य अतिथि के रूप में कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रीति गुरनानी व स्कूल प्रिंसिपल धर्मेन्द्र नाथ राय की उपस्थिति में माँ सरस्वती व महाराज श्री के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया । जिसके साथ अलग – अलग दिनों में बच्चों के लिए बहुत सारी गतिविधियों के द्वारा सिखाया कि बच्चे आर्ट & क्राफ्ट, स्केटिंग जैसे इनडोर व आउटडोर खेलों को आयोजित किया गया ।
डांस, पेंटिंग व चेस में जैसे गेम्स भी कराएं गये
समर कैंप में कुल 50 बच्चों ने भाग लिया । सप्ताह भर करवाए गये इस कैंप में डांस, आर्ट & क्राफ्ट, स्केटिंग साथ ही आउटडोर खेलो में फुटबॉल व क्रिकेट, इंडोर गेम्स में चेस व कैरम, अबेकस जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया । शारीरिक एक्टिविटीज में योगा व जुम्बा भी करवाया गया ।
साथ ही आज के समय में सबसे जरुरी पर्सनालिटी डेवलपमेंट और स्पोकन इंग्लिश भी सिखाये गये । कैलीग्राफी व पूलपार्टी जैसे मनोरंजक एक्टिविटी भीं करवाए गये । दस दिन चली प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति का परिचय दिया । इसी के साथ मुख्य अतिथि व श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल के वाईस चेयरमैन डॉ. जे. के. उपाध्याय व सभी स्कूल के सभी स्टाफ ने इस आयोजन के लिए बच्चों व पेरेंट्स को बधाई दिए । अंतिम दिन बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया ।
फ़ोटो गैलरी