January 19, 2025

राजधानी में एक अनोखा ‘लंगर’, मुफ्त होगी दवाइयां और इलाज…

0

रायपुर |  राजधानी रायपुर में एक ऐसा लंगर शुरू किया गया है, जहां मरीजों को इलाज और दवाई की सुविधा मिल रही है वो भी बिल्कुल मुफ्त. अब तक हम ऐसा लंगर देखते रहे है  जहां जरूरतमंदों को खाना परोसा जाता है, लेकिन आम लंगर से हटकर यहां दवाइयों का लंगर शुरू किया गया है. इसमें यहां जरुरतमंदो को मुफ्त इलाज और फिर दवाइयां भी बिल्कुल फ्री दी जाती हैं. ये लंगर सिख फोरम और कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा की पहल पर शुरू किया है जिसका नाम है  दवाई लंगर. इस दवाई लंगर की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.join whatsapp

कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि पास ही प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए जाते हैं. ऐसे में सामान्य बीमारियों के इलाज और फ्री दवाओं की व्यवस्था के लिए ये लंगर खोला गया है. दवाइयों के लंगर में किसी भी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पर लिखी गई दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएंगी. साथ ही यहां मौजूद विशेषज्ञ जो दवाइयां लिखेंगे वो भी मुफ्त में ही मरीजों को मिलेंगी. दवाई लंगर के परामर्श केन्द्र में हर दिन अलग-अलग डॉक्टर्स बैठेंगे. जिनकी लिस्ट भी यहां चस्पा कर दी गयी है.


Read More :- सर्वेक्षण: छात्रों में कक्षाएं बढ़ने के साथ घट रही है सीखने की क्षमता…


विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि इस लंगर में डॉक्टर मरीजों की जांच के एवज में कोई पैसे नहीं लगेंगे. दवाई लंगर की खास बात ये है कि मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां पूरी तरह से जेनरिक हैं. दवाओं का लंगर को लेकर विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया  कि अक्सर जरूरतमंद दवाइयों के लिए परेशान होते थे, इसको देखते हुए ही दवाइयों का लंगर शुरू करने का ख्याल आया. आने वाले दिनों में यहां इलाज से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है, जिसमें खून संबंधी जांच की सुविधा भी दी जाएगी. यहां आने वाले मरीजों को हर सुविधा मुफ्त में ही उपलब्ध होगी.



Read More :- SRU : योग के छात्रों ने किया प्रदेश भर में विवि का नाम रोशन, जीता राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में पदक…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े